सलमान के पीठ पीछे रचा गया षड्यंत्र। प्यार में भाईजान को मिला था धोखा। डबल डेट कर रही थी टाइगर की एक्स। एक ही वक्त पर दो लोगों से दिल लगाए बैठी थी गर्लफ्रेंड। चोरी छुपे चल रही थी टू टाइमिंग। ना ऐश्वर्या ना कैटरीना। बल्कि पाकिस्तानी महबूबा ने दिया था सलमान को सबसे बड़ा धोखा। पीठ पीछे विलेन संग शुरू की थी लव स्टोरी।
यूं तो सलमान खान की लव लाइफ और अफेयर्सके किस्सों से हर कोई वाकिफ है। लेकिन भाईजान की जिंदगी से जुड़ा यह सच शायद ही बहुत कम लोगों को पता होगा। यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि एक वक्त था जब कैटरीना कैफ ने सलमान खान का दल तोड़ा था। रणबीर कपूर के लिए कैटरीना ने सलमान को धोखा दिया था। लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि कैटरीना कैफ से भी पहले सलमान को उनकी गर्लफ्रेंड ने दिया था सबसे बड़ा धोखा।
जब सलमान के पीठ पीछे उस हसीना ने बॉलीवुड के खूंखार विलन संग चलाया था इश्क का चक्कर। और वह हसीना और कोई नहीं बल्कि सोमी अली है। जी हां, वही सोमी अली जिनका नाम लेते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले सलमान खान के साथ उनकी लव स्टोरी ही याद आती है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए कुछ समय के लिए सोमी अली बॉलीवुड के एक नामी विलेन के साथ भी इश्क का चक्कर चला बैठी थी। इस बात का दावा हम नहीं बल्कि कुछ रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। जैसा कि सब जानते हैं कि उस दौर में सलमान और सोमी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं मानी जाती थी।
कहा जाता है कि सोमी अली सलमान खान को देखकर ही अमेरिका से इंडिया आई थी। और दोनों का रिश्ता 90 के दशक में 8 साल तक चला। बॉलीवुड में आते ही सोमी फिल्मों में काफी बिजी हो गई थी और साथ-साथ वह सलमान को भी डेट करने लग गई थी। देखते ही देखते जल्द ही इनकी डेटिंग की खबर लोगों के बीच फैलने लगी और यह कपल टॉक ऑफ द टाउन बन गया। हालांकि एक वक्त के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी भनक सलमान खान तक को नहीं लग पाई थी। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि जब सोमी अली भारत में नई-नई आई थी तब बॉलीवुड के मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर भी उनके काफी अच्छे दोस्त बन [संगीत] गए थे। वह भी सलमान की तरह ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जाता है कि एक वक्त तो ऐसा भी था जब गुलशन ग्रोवर और सोमी अली काफी नजदीक हुआ करते थे। गुलशन ग्रोवर और सोमी अली का रिश्ता हमेशा पर्दे के पीछे ही छुपा रहा। जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी थी। इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जब गुलशन ग्रोवर को इस बारे में पता चला तो वह काफी नाराज भी हुए थे।
इतना ही नहीं गुलशन ग्रोवर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी में भी यह जिक्र मिलता है कि उनका सोमी अली के साथ रिश्ता था जो बाद में खत्म हो गया क्योंकि सोमी सलमान के फिर से करीब आ गई थी। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है यह आज तक कोई नहीं बता पाया है। लेकिन इससे साफ है कि उस दौर में इन तीनों के नाम को लेकर कई तरह की कहानियां और कयास लगाए जाते रहे हैं।
