खान परिवार में आया जश्न का मौका। 25 साल का हुआ सलमान का बड़ा भतीजा। दादा सलीम और दादी सलमा ने बढ़ाई पोते के जन्मदिन की रौनक। नहीं दिखे सलमान की दूसरी मां हेलन तो हाथ में प्लास्टर बांधे आए बड़े पापा अरबाज। तो सासससुर के सामने एक्स बहू सीमा ने भी दिखाया हॉट अंदाज। जहां एक तरफ सलमान खान के 60वें जन्मदिन का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ 15 दिसंबर की रात खान परिवार में एक और महफिल सजी। मौका था सोहेल खान के बड़े बेटे और सलीम सलमा खान के सबसे बड़े पोते निरवान खान के सिल्वर जुबली बर्थडे का यानी 25वें जन्मदिन का। अब मौका खास हो तो जश्न भी खास ही होगा।
दोस्त और परिवार के लोगों ने मिलकर निर्वान के सिल्वर जुबली बर्थडे को सुपर स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए आपको दिखाते हैं निर्वान के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कौन-कौन आया। शुरुआत करते हैं खान परिवार के सबसे सीनियर मेंबर सलीम और सलमा खान के साथ जो अपने पोते को जन्मदिन की खास बधाई देने खासतौर से पहुंचे। सलीम पहली बीवी सलमा खान के साथ आए। हालांकि उनकी दूसरी बीवी हेलम नजर नहीं आई। सलमान खान भी बड़े चाचू का फर्ज निभाने पहुंचे। टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान सोहेल के घर आए। क्लीन शेव लुक में सलमान बेहद हैंडसम दिख [संगीत] रहे थे। ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने सलमान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लुक में नजर आए। अरबाज़ खान वाइफ शूरा के साथ भतीजे के 25वें जन्मदिन का जश्न मनाने आए। अरबाज़ के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा [संगीत] था। यानी हाथ पर चोट लगने के बावजूद अरबाज ने परिवार की खुशियों में शामिल होने का मौका नहीं गवाया। बेटे का जन्मदिन हो और मां शामिल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? निर्वान के 25वें जन्मदिन के जश्न में सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेव भी शामिल हुई। ब्लू कलर की शॉर्ट शर्ट ड्रेस और हाई हील्स पहने सीमा बेहद बोल्ड लुक में दिखी। सीमा को देख यह कहना मुश्किल हो गया कि वह एक 25 साल के बेटे की मां है। सलमान के छोटे जीजू आयुष शर्मा भी सोहेल के घर पहुंचे। हालांकि अर्पिता और उनके दोनों बच्चे पेब्स के कैमरे में कैद नहीं हुए। बर्थडे बॉय निर्वान को भी हमने अपने कैमरे में कैप्चर किया।
निर्वान अरहान और अलवीरा के साथ पोज़ देने आए। इस दौरान निर्वान ने फैप्रा के साथ अपना केक भी कट किया। निर्वान के खास दोस्त इब्राहिम अली खान और अगस्त से नंदा भी अपने बेस्टी के सिल्वर जुबली बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्स्ट्रा ब्लिंग ऐड ऑन करने आए।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एक छोटी सी झलक कैमरे में कैद हुई। पेप्स को आर्य ने टोटली इग्नोर किया और कैमरे को पोज़ दिए बिना ही तेजी से आगे बढ़ गए। सोहेल खान ने भी बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निर्वान, दादू सलीम और अपनी दादी सलमा खान के साथ केक कटिंग करते नजर आ रहे हैं। ऑल इन ऑल निर्वान के लैंडमार्क बर्थडे को सभी ने मिलकर खास बना दिया।
