पार्टनर फिल्म की शूटिंग के दौरान डेविड धवन ने सलमान खान के साथ किया था ऐसा बर्ताव।

नितेश तिवारी की रामायण फिल्म में एक और नए एक्टर की एंट्री हो गई है इसके साथ ही सितारे जमीन पर मैं आमिर खान के रोल के बारे में भी अपडेट देंगे पार्टनर के शूट के दौरान डेविड धवन ने क्यों कहा 10 करोड़ का एक्टर खड़ा है उसके पैर मत शूट कर इसके बारे में भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला रेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंक ट्वाइस के बाद जो ग्रेविड्स अब एक और फिल्म डायरेक्ट कर सकती है फिल्म का नाम है हाउ टू सेव मैरिज फिल्म की स्क्रिप्ट रॉस इवांस ने लिखी है और रॉबर्ट पेटसन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं यह फिल्म Sony पिक्चर्स के लिए बनाई जा रही है डार्क वर्क प्लेस कॉमेडी फिल्म डोंट टेल लेरी की रिलीज़ डेट आ गई है यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी पेटी गुगेन हाईम एड बेगली जूनियर डॉट मेरी फिल्म में लीड रोल्स में है इसे ग्रेक पुरपर ने डायरेक्ट किया है.

पुलकित सम्राट की फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद का टीज़ आ गया है यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है पुलकित के साथ इसमें एजाबेल कैफ भी लीड रोल में है सुस्वागतम खुशामदीद को धीरज ने डायरेक्ट किया है यह 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में लौट रही हैं फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है इसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है मर्दानी 3 27 फरवरी 2026 को थिएटर्स में आएगी राइटर आलोक उपाध्याय ने लाइट कैमरा मस्ती को दिए इंटरव्यू में सलमान खान और गोविंदा के फिल्म पार्टनर के शूट का किस्सा सुनाया उन्होंने कहा सोनी दे नखरे गाना शूट करने के दौरान दो-तीन लॉन्ग शॉट्स तैयार किए हुए थे कोरियोग्राफर ने डेविड धवन मेरे पास आए और बोले एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है और एक 5 करोड़ मेरे सामने ₹15 करोड़ खड़े हैं और तुम सिर्फ उनके पैर दिखा रहे हो सलमान और गोविंदा का क्लोज अप शूट करो रितेश तिवारी के रामायण में कुणाल कपूर का नाम भी जुड़ गया है.

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वो फिल्म में भगवान इंद्र के रोल में नजर आएंगे फिल्म में यश और कुणाल के बीच एक फाइट सीक्वेंस भी फिल्माया जाना है इसे बड़े स्केल पर शूट करने का प्लान है रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी माता सीता की भूमिका में है प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर साथ में फिल्म कर रहे हैं इसे टेंटेटिवली एनटीआर नील बुलाया जा रहा है जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से फिल्म का शूट दोबारा शुरू करेंगे फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जल्द ही फिल्म की कास्ट और टाइटल अनाउंस किया जा सकता है टेंटेटिवली इसे ड्रैगन कहा जा रहा है मगाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में बात की उन्होंने बताया इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है और यह निकुंभ से बिल्कुल अलग है यह बदतमीज़ है पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सभी को बेइज्जत करता है वो अपनी पत्नी से अपनी मां से झगड़ता है वो एक बास्केटबॉल कोच है जो अपने सीनियर कोच को देता है वो एक ऐसा इंसान है जो अंदरूनी तौर पर बहुत सारी चीजों से जूझ रहा है सलमान खान के सिकंदर का एक डिलीटेड सीन लीक हो गया है सलमान के फैंस इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और फिल्म की एडिटिंग में कमी निकाल रहे हैं.

एक यूजर ने यह सीन शेयर करते हुए लिखा इस सीन को एडिटिंग के जरिए फिल्म से हटा क्यों दिया गया यह सीन कितना अच्छा और अहम था इतनी बुरी एडिटिंग क्यों की हालांकि मेकर्स ने इस डिलीटेड सीन पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है विक्की कौशल की छावा 14 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से अब तक ₹600 करोड़ 10 लाख की कमाई कर ली है पुष्पा 2 और स्त्री 2 के बाद छावा ₹600 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

यह आंकड़े सिर्फ हिंदी भाषा के हैं अक्षय कुमार की केसरी 2 का प्रदर्शन पहले और दूसरे दिन तो कमजोर रहा मगर तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ 84 लाख कमाए दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई 10 करोड़ 8 लाख रही फिल्म ने तीसरे दिन यानी अपने पहले रविवार को 12 करोड़25 लाख की कमाई की फिल्म ने अब तक देश भर से ₹29 करोड़ 75 लाख कमा लिए हैं.

Leave a Comment