60 के सलमान खान को आया 50 की हसीना का ‘रिश्ता’! भाईजान के नाम से शरमाई

60 के सलमान पर लट्टू 50 की फेमस एक्ट्रेस। भाईजान से शादी को लेकर कही बड़ी बात। मीडिया के सामने सलमान के नाम से शर्मा गई हसीना। क्या दबंग खान के प्रपोजल का इंतजार कर रही हैं एक्ट्रेस। जन्मदिन की बधाई के साथ कह दी दिल की बात। सलमान एलिजिबल है।

बैचलर मैं सिंगल एलिजिबल हूं। तो ये मैंने मैं दो-तीन साल से देख रही हूं कि हर एक के कमेंट्स आते हैं जब भी वो सलमान और मुझे साथ में देखते कि यू आल शुड गेट मैरिड यू आर शुड गेट मैरिड। आज बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे बैच में बॉलीवुड सितारों काजमावड़ा लग गया। करिश्मा हुमा संगीता से लेकर संजय धोनी तक जश्न में शामिल हुए। सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के बहुत से वीडियोस फोटोस इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमीषा पटेल भी खूब सुर्खियों में छा गई हैं।

वह जन्मदिन के जश्न का हिस्सा तो नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने सलमान को जन्मदिन की खूब बधाइयां भेजी। इसी के साथ उन्होंने सलमान से शादी को लेकर बड़ा स्टेटमेंट भी दे दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। तो चलिए पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने 40 50 60 की उम्र तक शादी नहींकी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भाईजान यानी कि सलमान खान का आता है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की शादी का फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 60 की उम्र में भी वह सिंगल हैं।

बता दें सलमान खान आज यानी कि 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके करीबी और बॉलीवुड के कई सेलेब ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं अमीषा पटेल ने सलमान खान के जन्मदिन पर अलग अंदाज में बधाई दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान अमीषा ने सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें विश किया।जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान का बर्थडे है। उनकी और सलमान की जोड़ी को लोग बहुत पसंद भी करते हैं और दोनों ही सिंगल हैं। ऐसे में वो क्या कहना चाहेंगी? अमीषा पटेल ने कहा सलमान एलिजिबल है। मैं भी सिंगल हूं। मैं दो-ती साल से देख रही हूं कि जब भी लोग हमें साथ में देखते हैं या जब भी कमेंट करते हैं तो कहते हैं कि शादी कर लो।

आपके बच्चे भी बेहद सुंदर होंगे और मैं उस समय बस हंसती रहती हूं। अमीषा पटेल ने आगे कहा मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही चाहती हूं कि वह लंबी जिंदगी जी और वह राज करें। उन्हें अच्छी सेहत, खूब दौलत औरब्लॉकबस्टर फिल्में मिले। बता दें सलमान खान की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीष पटेल ने भी अभी तक शादी नहीं की है। वो इस समय 50 साल की हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके रिश्ते नहीं रहे। उन्हें प्यार भी हुआ है और वह सीरियस रिलेशनशिप्स में भी रही हैं। लेकिन कोई भी रिश्ता शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।

बता दें अमीष का नाम सबसे पहले जुड़ा था डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ। कहा जाता है दोनों का रिश्ता काफी सीरियस था। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। इसके बाद अमीष का नाम कुणाल घूमर के साथ जुड़ा। यह रिश्ता भी काफी समय तक चला लेकिन अंत मेंयहां भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई।

एक वक्त ऐसा भी आया जब अमीष ने खुलकर कहा कि उन्होंने प्यार में भरोसा किया लेकिन बार-बार उन्हें धोखा ही मिला। और प्रेजेंट की बात करें तो अमीष पटेल 50 साल की उम्र में भी सिंगल हैं।

Leave a Comment