पहले निकाह के वक्त सलीम खान ने लिए थे सात फेरे, ससुर से किया था खास वादा।

निकाह से पहले सलीम खान ने लिए थे सात फेरे। शादी से पहले डेंटिस्ट ससुर को किया था यह खास वादा। हिंदू बीवी की खातिर सलीम खान ने किया का त्याग। मुसलमान होकर आज तक नहीं खाया मीट।

खुलासे ने उड़ाए लोगों के होश। प्यार और शिद्दत से भरे दबंग खान के मम्मी पापा के रिश्ते पर लोगों ने दी बलाएं। बॉलीवुड के दबंग खान, एक्टर सलमान खान और उनकी फैमिली हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। और अब सलमान खान के पिता सलीम खान मुसलमान होकर कभी ना खाने के खुलासे को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

वेल ये तो आपको पहले ही दिखा चुका है कि किस तरह से खान खानदान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा का स्वागत किया था। और इस दौरान दबंग खान सलमान भी खूब नाचते गाते और बप्पा के रंग में रंगते हुए नजर आए थे। तो अब गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में बप्पा का वेलकम करने के बाद सलीम खान ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान मुस्लिम होकर कभी भी ना खाने का खुलासा किया है।

सलीम खान ने अपनी बातचीत में बताया कि इंदौर से लेकर आज तक हमारे परिवार में किसी ने नहीं खाया। बीफ ज्यादातर मुसलमान खाते हैं क्योंकि यह सबसे सस्ता मांस होता है। कुछ लोग इसे पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं। लेकिन पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं में साफ कहा गया कि गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और यह बहुत लाभकारी चीज है। गायों को नहीं मारना चाहिए और हराम है।

आगे सलमान खान के पिता ने यह भी बताया कि पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी बातें अपनाई जिसमें सिर्फ हलाल खाना शामिल है। उनका मानना है कि हर धर्म अच्छा है और हमारी तरह वह भी शक्ति में विश्वास करते हैं। इसी दौरान सलमान खान के पिता ने यह भी बताया कि सलमा से शादी से पहले ही वह हिंदू त्योहारों को मनाया करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने पूरा जीवन हिंदुओं के बीच बिताया है। पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी हिंदू त्यौहार मनाए जाते थे।

इसी वजह से उनकी शादी से परिवार को कोई भी आपत्ति नहीं थी। गौर करने वाली बात है कि 89 के हो चुके सलीम खान ने अपनी शादी पर भी बात की और कई खुलासे किए। सलीम ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने अपनी लेडी लव सलमा खान के साथ निकाह से पहले सात फेरे भी लिए थे। साथ ही भाईजान के पिता ने यह भी खुलासा किया कि शादी से पहले उन्होंने अपने डेंटिस्ट ससुर से यह भी वादा किया था कि कभी भी उनके और सलमा के बीच धर्म को लेकर कोई भी झगड़ा नहीं होगा और कभी भी उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

शादी पर बात करते हुए सलीम खान ने बताया कि मेरी पत्नी को सात फेरे वाली रस्म बहुत पसंद थी। उन्होंने अपनी बहन और कजिन को वैसे शादी करते देखा था तो मैंने अपने इलाके में एक पंडित ढूंढा और सात फेरे लगवा दिए। हमारा निकाह भी हुआ। अब सलीम खान का का सेवन ना करना साथ ही साथ हिंदू रीति रिवाजों का सम्मान करने वाले खुलासे ने लोगों का दिल जीत लिया है और भाईजान के पिता की सोच की जमकर तारीफ की जा रही है। साथ ही उनकी शादी की कहानी सुन लोग कपल की बलाएं उतारते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment