सलमान खान चाहे कितने ही बड़े सुपरस्टार क्यों ना हो लेकिन शादी के मामले में सलमान के पेरेंट्स को भी वही सवाल पूछे जाते हैं जो आमतौर पर सोसाइटी में अगर किसी के बच्चे की शादी लंबे समय तक नहीं हुई तो सोसाइटी वाले पूछते हैं एक्चुअली सलीम खान से भी अक्सर इंटरव्यूज में सलमान की शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है और अब लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया है कि क्यों उनके 58 ईयर ओल्ड सुपरस्टार सन आज तक बैचलर है सलीम खान ने सलमान की चॉइस ऑफ गर्ल के बारे में जो बात बताई है उसे सुनकर लगता है कि सलमान को एक डेडिकेटेड वाइफ चाहिए एक हाउसवाइफ चाहिए वर्किंग वुमेन तो उन्हें बिल्कुल नहीं चाहिए सलीम खान ने बताया कि सलमान को ऐसी बीवी चाहिए जो घर पर रहकर परिवार का ध्यान रखे बच्चों को देखे बच्चों की परवरिश करें बच्चों को पढ़ाए लिखाए घर में खाना बनाए ठीक वैसे ही जैसे सलमान खान की मदर ने किया है यानी कि सलमान खान को एक कमिटेड वाइफ चाहिए.
सलमान खान के इतने सारे रिश्ते रहे हैं उन पर बात करते हुए सलीम खान ने कहा कि सलमान खान अट्रैक्ट बहुत जल्दी हो जाता है और इस अट्रैक्शन के चक्कर में ही उनके रिलेशनशिप तो बन जाते हैं लेकिन शादी के कमिटमेंट से उन्हें फोबिया है उन्हें डर लगता है इस बात का कि जिस तरीके से उनकी मदर घर परिवार को डेडिकेट रही है क्या आज की लड़की वैसा डेडिकेशन दिखाएगी सलीम खान साहब कहते हैं कि आज की दुनिया में ऐसी लड़कियां मिलना मुश्किल है यानी कि बातों ही बातों में सलीम खान ने कह दिया कि अब तो सलमान खान शादी करने ही नहीं वाले हैं हालांकि सलमान एक सुपरस्टार है और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है सलमान की फैंस में भी ऐसी कई लड़कियां होंगी जिन्हें ऐसा ही लड़का चाहिए होगा जिसके लिए वह घर पर रहे खाना बनाए उनके बच्चे देखें और उन्हें पढ़ाए यानी कि एक हाउसवाइफ बनकर रहे सलमान खान बस बोल के तो दिखाए कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए लड़कियों की उनके लिए तो लाइन ही लग जाएगी.