दिव्या ओम प्रकाश भारती जिन्हें देश दुनिया दिव्या भारती के नाम से जानती है उनकी जिंदगी बहुत छोटी सी रही लेकिन बहुत नामी रही हमारी थ्रो बैक सीरीज में आज हम आपको साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी दिव्या भारती से रूबरू करवाते हैं कैसे दोनों के बीच इश्क हुआ और झटपट दोनों ने शादी कर ली मगर एक हादसे ने दोनों की जिंदगियों को पलट कर रख दिया साजिद नाडियाडवाला का 18 फरवरी को जन्मदिन होता है।
58 साल के साजिद इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोड्यूसर में से एक है दूसरी खास बात यह है कि यह सलमान के जिगरी यार हैं करीब 30 साल हो चुके दिव्या भारती को इस दुनिया से गए साजिद भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए उन्होंने साल 2000 में वर्धा खान से शादी की थी 16 साल की उम्र दिव्या भारती ने तेलगु फिल्म बबली राजा से डेब्यू किया था फिर बॉलीवुड में आते-आते दिव्या भारती की उम्र 18 बरस हो गई।
सनी देवल के अपोजिट विश्वात्मा से उन्हें कैरियर की शुरुआत करने का मौका मिला यह वही फिल्म थी जिसमें सात समंदर पार वाला गाना सुपर हिट हुआ था इस तरह दिव्या भारती का कैरियर 3 सालों के अंदर बॉलीवुड में धुआधार चला सिर्फ 3 साल में उन्होंने 21 फिल्में मेंक डाली और वह डायरेक्टर और फैंस की पहली पसंद बन गई फिर करियर की इस अवतार में दिव्या भारती की मुलाकात हुई साजिद नाडियाडवाला से इस मुलाकात के पीछे गोविंदा कारण देव 16 और शबनम फिल्म में गोविंद के अपोजिट काम कर रही थी।
यह भी पढे: बेटी ईशा देओल के तालक पर दुखी हुए धर्मेन्द्र, दो हाथ जोड़कर की ऐसी बिनती की…
तब साजिद अपने दोस्त गोविंद से मिलने सेट पर आया करते थे इस तरह उनकी मुलाकात दिव्या से हुई उस समय साजिद भी 26 साल के थे दिव्या उन्हें पहली नजर में इतनी पसंद आ गई वह रोजाना ही किसी ना किसी वजह से सेट पर पहुंच जाते थे पहले दोनों में दोस्ती और बातचीत का प्यार तक पहुंच गई इन्हें पता भी नहीं चला एक इंटरव्यू में साजिद नाडियाडवाला ने कहा था कि दिव्या भारती से ने उनसे शादी की मांग की थी उनका नाम एक कोस्टार के साथ जुड़ गया था।
इसमें वह खासा परेशान हो गई और उन्होंने उनसे कहा वह शादी करना चाहती है ताकि लोगों को मुंह तोड़ जवाब मिल सके वहीं दिव्या की मां मीता भारती ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या ने जब शादी की थी तो वह 18 साल की थी शादी के बारे में एक्ट्रेस के पिता को तो चार महीने बाद पता चला था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 मई 1992 में साजिद और दिव्या ने मुंबई के वर्सोवा तुलसी अपार्टमेंट में निकाह किया मीडिया रिपोर्ट का तो यह भी दावा है कि दिव्या ने धर्म बदलकर शादी की थी और उन्होंने सना नाडियाड वाला नाम रख लिया था