पापा सैफ की तरह हीरो नहीं दादा की तरह क्रिकेटर बनेगा करीना का बेटा दादा टाइगर पटौदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं लिटिल टम लॉर्ड्स के मैदान पर क्रिकेट खेलते दिखे तैमूर लंदन में बेटे को क्रिकेट ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं सैफ करीना जी हां दादा टाइगर पटौदी की राह पर चलता दिखा है उनका पोता लंदन में लॉर्ड्स के मैदान पर क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं सैफ करीना के बड़े शहजादे तैमूर अली खान अब यह तो सब जानते हैं कि पटौदी के नवाब सैफ अली खान के बेटों को क्रिकेट से प्यार विरासत में मिला है सैफ के पिता और तैमूर जेह के दादा मंसूर अली खान अपने समय के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में गिने जाते थे क्रिकेट वर्ल्ड में टाइगर पटौदी के नाम से फेमस मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे थे.
मंसूर अली खान तो अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है लेकिन उनके पोते तैमूर में दिखी है अपने दिवंगत दादा की झलक हाल ही में तैमूर की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर हर कोई यही कह रहा है कि दादा टाइगर पटौदी की विरासत को उनका पोता ही संभालेगा पापा सैफ की तरह तैमूर हीरो नहीं बल्कि दादा की तरह क्रिकेटर बनेगा दरअसल इन तस्वीरों में तैमूर लॉड्स के इंडोर मैदान पर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं इन तस्वीरों को लंदन की एक क्रिकेट अकेडमी इंटरनेशनल क्रिकेट मास्टर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है बता दें कि बीते कुछ दिनों से सैफ अली खान और करीना कपूर लंदन में छुट्टियां बिताने के लिए गए हुए हैं अपनी इसी लंदन वेकेशन के दौरान सैफ बेटे तैमूर को लॉर्ड्स की क्रिकेट अकेडमी भी लेकर गए थे.
जहां तैमूर ने अपनी नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान वहां के कोच से जमकर क्रिकेट के गुर सीखे इन तस्वीरों में तैमूर को बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक करते हुए देखा जा सकता है करीना के लिटिल टीम की इन तस्वीरों ने हर किसी का टेंशन ग्रैब किया है जिस अंदाज में तैमूर क्रिकेट बैट थामे दिख रहे हैं उनका बॉडी पोचर और कॉन्फिडेंस जबरदस्त है तैमूर की इन तस्वीरों को देख हर कोई यही कह रहा है कि वह आगे चलकर अच्छे क्रिकेटर बनेंगे एक शख्स ने तैमूर के खेल को देखकर लिखा है तैमूर को क्रिकेट खेलते देख अच्छा लगा वह पापा की तरह हीरो नहीं बनेगा तो वहीं एक और ने लिखा है कि क्रिकेट उसके जींस में है.
वो अपने दादा की तरह अच्छा क्रिकेटर बनेगा एक शख्स ने तो यह ऐलान भी कर दिया है कि अगर तैमूर भविष्य में क्रिकेटर बनता है तो वह सबसे हैंडसम प्लेयर होगा आपको बता दें कि सैफ और करीना का बड़ा बेटा तैमूर अली खान अभी सिर्फ 7 साल का है लेकिन खेलकूद में वह बेहद आगे है तैमूर का स्पोर्ट्स में खासा इंटरेस्ट है ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत चुके तैमूर फुटबॉल में भी खासा इंटरेस्ट रखते हैं सैफ अली खान को अपने बेटे को कई बार फुटबॉल ट्रेनिंग पर लेकर जाते हुए स्पॉट किया गया है अब खेलकूद में आगे तैमूर भविष्य में खिलाड़ी बनते हैं या एक्टर यह तो वक्त ही बताएगा.