फाइनली दो दोस्त मिले और दोस्तों के मिलने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई मैं बात कर रही हूं विनोद कामली और सचिन तेंदुलकर की सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट का गॉड कहा जाता है और विनोद कामली को इस वीडियो में देखकर लोग यही कह रहे हैं कि भगवान जाने इन्हें क्या हो गया है विनोद कामली की उम्र 52 है लेकिन जो लेटेस्ट वीडियो उनकी सामने आई है उसे देखकर उनके फैंस बेहद हताश हो गए हैं लोग का दिल टूट गया है.
और कई लोग बात कर रहे हैं कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए अगर आप डिसिप्लिन में नहीं जीते हो तो आपके साथ यही होता है हालांकि विनोद कामली को एगजैक्टली क्या हुआ है यह कहा नहीं जा सकता है लेकिन सचिन तेंदुलकर एक तरफ खड़े हैं और दूसरी तरफ विनोद कामली को देखा तो बहुत डिफरेंस नजर आया और विनोद कामली को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि यह एक टाइम के शानदार क्रिकेटर थे विनोद कामली की यह वीडियो उस इवेंट की है जहां पर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे.
क्योंकि इस इवेंट में इनके गुरु रमाकांत आचरेकर की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा था यही कारण है कि सचिन तेंदुलकर भी चीफ गेस्ट के तौर पर वहां पर पहुंचे थे और स्टेज पर विनोद कामली भी बैठे थे इसी दौरान सचिन तेंदुलकर स्टेज पर आते ही विनोद कामली से मिलते हैं उनका हाथ पकड़ते हैं विनोद कामली सचिन को जाने से रोकते हैं और विनोद कामली का यह जेस्चर देख लोग कहते हैं सचिन तेंदुलकर को विनोद कामली ने रोका फिर भी सचिन तेंदुलकर नहीं रुके और वह हाथ छुड़वा करर चले गए.
लेकिन वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक्चुअली विनोद कामली सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़ने के बाद उनके पैर छूने वाले थे और सचिन तेंदुलकर नहीं चाहते थे कि विनोद कामली उनके पैर छुए यही कारण है कि सचिन तेंदुलकर वहां से आगे बढ़ गए.
हालांकि बाद में वह फिर से विनोद कामली से मिले मौजूद लोगों ने बताया सचिन तेंदुलकर ने जब विनोद कामली को पूछा कि कैसा है तू तो विनोद कामली ने कहा अच्छा हूं या बीमार हूं तेरा यार हूं मैं कुछ इस तरह से विनोद कामली ने सचिन तेंदुलकर को जवाब दिया दोनों दोस्तों ये इमोशनल वीडियो बहुत वायरल हो रही है और लोगों का दिल भर आया है इस वीडियो को देखकर.