2 बच्चे की छोटी मां बनेगी सबा, ऋत्विक रोशन से शादी पर वायरल हुआ बड़ा बयान।

सबा आजाद से दूसरी शादी करेंगे रतिक रोशन। 12 साल बड़े सुपरस्टार की बनेंगी दुल्हन। जल्द लेंगी सात फेरे। शादी पर सबा का बयान वायरल। मम्मी पापा ने दी एक्ट्रेस को शादी को लेकर बड़ी नसीहत। रतिक के दो बच्चों की छोटी मां बनेंगी सबा आजाद। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और उनकी 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं और वजह है उनकी शादी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और बहुत सीरियस भी हैं। दोनों को अक्सर पब्लिक इवेंट्स पर भी साथ स्पॉट किया जाता है और दोनों फॉरेन ट्रिप्स और पार्टीज में भी काफी कोजी होते हुए दिखाई देते हैं और एक दूसरे की तारीफ में सोशल मीडिया पोस्ट भी करते हैं।

वहीं सभा को अक्सर रतिक के पेरेंट्स और बच्चों के साथ भी देखा गया है। जिसके चलते गॉसिप्स के गलियारों में बातें घूम रही हैं कि दोनों इस साल या अगले साल की शुरुआत में शादी कर लेंगे। वहीं अब सबा आजाद ने अपनी शादी को लेकर खुद ही मीडिया से बातचीत की है और बताया है कि शादी उनके लिए क्या मायने रखती है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में सबा आजाद ने अपनी जिंदगी के हर पहलू को लेकर खुलकर बातचीत की है और जब सवाल शादी पर किया गया तब एक्ट्रेस ने कहा बचपन में मेरे पेरेंट्स ने मुझे कह दिया था कि शादी करना जरूरी नहीं है।

मैं 6 साल की थी जब मेरे पेरेंट्स ने यह बात कही थी। आपको कभी शादी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ऐसी चीज नहीं है जिसे जबरदस्ती किया जाए। अगर तुम शादी करना चाहते हो तो करो। अगर नहीं करना चाहते हो तो मत करो। बस इतना करो कि खुश रहो। एक्ट्रेस ने आगे कहा मुझे शादी के बारे में नहीं पता। जो लोग किसी वजह से शादी करते हैं बहुत अच्छी बात है लेकिन मुझे नहीं लगता कि पार्टनरशिप के लिए शादी जरूरी है। वहीं आपको अब इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में भी थोड़ा बता देते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो 51 साल के रतिक रोशन 39 साल की एक्ट्रेस सिंगर सभा आजाद के साथ 2022 से रिलेशनशिप में हैं। दोनों 3 साल से एक साथ हैं। रतिक और सभा पहली बार मई 2022 में करण जौहर के 50थ बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान पब्लिकली एक साथ नजर आए थे। उसके बाद से ही दोनों को कई पब्लिक गैदरिंग्स में एक साथ देखा जाने लगा। जिसके बाद से ही उनका रिश्ता ऑफिशियल माना जाने लगा। कहा जाता है दोनों एक दूसरे के लिए बहुत ज्यादा सीरियस हैं। उन्हें अपने बीच के 12 साल की उम्र के फासले से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

वहीं ऋतिक रोशन के बॉलीवुड करियर के बारे में तो सभी जानते हैं। तो आज आपको थोड़ा सबा के बारे में भी बता देते हैं। सबा आजाद के बारे में बात की जाए तो वो सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक फेमस सिंगर और परफॉर्मर भी है। वो फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक बैंड और थिएटर में भी काम करती हैं। वो फैशन शोज़ और लाइफ इवेंट्स में भी परफॉर्म करती हैं।

Leave a Comment