छुपकर ले रहा था सारा का वीडियो, मना करने पर मार दिया थप्पड़।

रिसेंटली पतिप्नी और वो के शूटिंग सेट से कुछ वीडियोस सामने आई जिसमें देखा गया कि आयुष्मान खुराना सारा अली खान शूट कर रहे थे और वहीं पर उनके क्रू मेंबर्स को कुछ लोकल्स ने दिया। की वीडियोस सामने आई, एफआईआर भी दर्ज हुई लेकिन मैटर क्लियर नहीं हुआ कि आखिर ऐसी क्या बात हुई कि लोकल्स इतने गुस्से में आ गए और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बीच घुसकर क्रू मेंबर्स को डाला।

एक्चुअली हुआ यूं कि पति-पत्नी और वो की शूटिंग प्रयागराज के एक पब्लिक प्लेस में हो रही थी। जब शूटिंग होती है तो एक पीसफुल माहौल चाहिए होता है और माहौल को पीसफुल बनाने के लिए क्रू के कुछ मेंबर्स होते हैं जिन्हें काम दिया जाता है पब्लिक को संभालने का। तो जिस वक्त इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब वहां पर पब्लिक भी थी। ऑब्वियसली शूटिंग देखने के लिए वहां पर पहुंची थी। लेकिन पब्लिक में से कुछ लोगों ने फोन निकाल कर उन सींस को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

क्रू मेंबर्स ने उन लोकल्स को मना किया कि आप इस तरह से शूट मत करें। यह अलाउड नहीं है अभी फिल्म बन रही है। फिल्म के सींस आप इस तरह से लीक नहीं कर सकते। तो तभी क्रू मेंबर में से किसी ने उन्हें रुकने को बोला। फिर भी वो लड़के नहीं रुके। तो क्रू मेंबर उन लड़कों पर चिल्ला गया जिसके बाद इन लड़कों ने आकर उस क्रू मेंबर को थप्पड़ ही जड़ दिया। तो इस तरह से यह झगड़ा बहुत बड़ा हो गया और यहां पर पुलिस को इनवॉल्व होना पड़ा। फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि शूटिंग चल रही थी आराम से। पुलिस भी वहां पर तैनात थी।

हालांकि पुलिस जो है वो ट्रैफिक को देख रही थी और बाकी हमारी जो टीम है वो भीड़ को देख रही थी और तभी भीड़ के साथ यह बवाल हो गया। इस मामले में शिकायत हो चुकी है। एक शख्स जिसने थप्पड़ मारा था उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है।

लेकिन फिल्म एसोसिएशन ने ये एक मुद्दा उठाया है कि आगे चलकर यूपी में फिल्म सिटी आने वाली है और अगर वहां पर फिल्म मेकर्स या जो फिल्म की टीम है वही सुरक्षित नहीं रहेंगे। उन्हें इस तरह से लोकल्स अटैक करेंगे तो फिर आने वाली फिल्म सिटी के लिए इस तरह के इंसिडेंट्स मुश्किलें पैदा कर सकते

Leave a Comment