बॉलीवुड एक्ट्रेस रेनुका शाहने ने अब फिल्म इंडस्ट्री की बैड प्रैक्टिससेस के बारे में बात की है और उन्होंने बताया है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा तबका है जो हीरोइंस को गलत काम करने के लिए मजबूर करता है और अगर कोई हीरोइन उनके इस काम को मीडिया के सामने एक्सपोज करने की कोशिश करें तो वो उस एक्ट्रेस का करियर तबाह कर देते हैं।
रेणुका शाह ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव है। उन्होंने फिल्में और टीवी दोनों ही इंडस्ट्रीज में काम किया है। उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा है और उन्होंने ही अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक बार एक साड़ी के ऐड के लिए एक प्रोड्यूसर उनके पास आया। उस प्रोड्यूसर ने रेणुका शाहने को वो ऐड ऑफर किया और साथ में यह भी ऑफर किया कि तुम मेरी लिविंग पार्टनर बनकर रह जाओ।
मैं तुम्हें मंथली पैसा दूंगा इसके लिए। रेणुका शाह ने कहा कि वो और उनकी मदर दोनों ही शॉक्ड रह गई थी इस तरह के ऑफर से। रेणुका शाह ने तो बिल्कुल मना कर दिया। बाद में वह प्रोड्यूसर किसी और एक्ट्रेस के पास गया सेम ऑफर लेकर। रेणुका शाह ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे पावरफुल लोग हैं जो इस तरह की चीजें एक्ट्रेसेस के साथ करने की कोशिश करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप इस तरह के ऑफर्स को रिजेक्ट करते हैं तो वह अपनी पावर को यूज करके दूसरे प्रोड्यूसर्स को कहते हैं कि इसे कास्ट मत करना। और अगर आप इस बिहेवियर के लिए कंप्लेंट करने जाओगे तो फिर वह आपसे बदला लेंगे। आपको प्रोजेक्ट से निकलवा देंगे।
आपको हैरेस किया जाएगा या फिर आपसे काम करवा के आपको पैसे नहीं दिए जाएंगे। एक पूरा क्लब है जो आपके खिलाफ काम करना शुरू हो जाता है। कुछ इस तरह की चीजें फिल्म इंडस्ट्री में होती है लेकिन एक्टर्स कंप्लेंट करने से डरते हैं क्योंकि उनका करियर स्टेक पर होता है।
रेणुका शाह ने यह भी बताया कि जब रवीना टंडन 90ज में टॉप की एक्ट्रेस थी तब उन्हें भी लोग काफी परेशान करते थे। यही वजह है कि वह शूट के बाद होटल में हर बार अलग-अलग रूम में ठहरती थी ताकि किसी को पता ना चले कि रवीना किस रूम में है। इस तरीके से एक्ट्रेसेस खुद को ऐसी खराब नजर वाले लोगों से बचा कर रखती.
