सैफ अली खान के सास से डरते थे भारत के मुसलमान। इमरजेंसी के दौर में था ऐसा दबदबा नाम सुनते ही थर-थर कांपते थे दुश्मन। 13,000 मुसलमानों की करवा दी थी नसबंदी। गांधी परिवार से था करीबी और खास रिश्ता। सास से बहुत डरते थे पटौधी के नवाब।
बॉलीवुड एक्टर और पटौदी के नवाब सैफ अली खान की सास का रौब और खौफ इतना था कि भारत के मुसलमान उनके नाम से थर-थर कांपते थे। यहां हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना की। कहा जाता है एक वक्त पर सैफ अली खान की एक्स सास रुखसाना सुल्ताना कादिल्ली में खूब दबदबा हुआ करता था। सैफ अली खान के शाही परिवार के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के परिवार के बारे में लोग कम ही जानते हैं।
अमृता का परिवार भी शानो शौकत और अमीरी में पटौदी खानदान से कम नहीं था। आपको बता दें सैफ अली खान की एक्स सास अमृता की मां रुसाना सुल्ताना अपने समय में युवा कांग्रेस की बड़ी नेता थी। यह कहा जाता है कि रुसाना संजय गांधी की बेहद करीबी थी। संजय गांधी रुसाना की हर बात माना करते थे। उनकी बातें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी हुआ करती थी।
रुसानासुल्ताना का नाम इमरजेंसी के वक्त पर काफी ज्यादा उभर कर आया। कहा जाता है कि आपातकाल के दौरान रुसाना को संजय गांधी ने नसबंदी कार्यक्रम का जिम्मा सौंपा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय गांधी ने रुसाना सुल्ताना को 8000 मुस्लिम मर्दों की कराने के लिए कहा था। रुसाना ने 8000 की जगह 13,000 मर्दों की करवा दी थी। जिसे सुनकर कांग्रेस में सभी नेताओं के पसीने छूट गए थे।
13,000 के चलते रुसाना सुल्ताना ने इसका एक रिकॉर्ड बना दिया था। वो थोड़े वक्त के बाद संजय गांधी की एक विश्वास पात्र महिला बन गई थी और नेताओं के बीचमें उनका दबदबा और बढ़ गया था। रुसाना सुल्ताना दिल्ली में जमा मस्जिद के आसपास रहने वाले मुसलमानों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो गई थी। ऐसा माहौल बन गया था जब वो दिल्ली में कहीं भी होती थी, उनके होने की किसी को भनक लग जाती थी तो मर्द अपने घर में जाकर घुस जाते थे। देखते ही देखते रुकसाना का रुतबा इतना बढ़ गया था कि लोग डर के मारे कांपने लग जाते थे। कहा जाता है कि रुसाना सुल्ताना पुरानी दिल्ली में एक ब्यूटी पार्लर चलाया करती थी और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह खुद संजय गांधी से मिलने पहुंच गई थी।
दरअसल उन्हें पार्टी के लिए कुछ करने की इच्छा जाग गई थी। वहीं बात करें उनकी बेटी अमृता सिंह की तो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं। और इसी बीच आपको बता दें कि उन्होंने अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी करके हर किसी को चौंका दिया था। लेकिन दोनों की यह शादी महज 13 साल ही चल पाई और बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। आपको बता दें सैफ अली खान और अमृता के दो बच्चे हैं। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
