एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पापा और बहन का हुआ अकस्मात,शिमला के रास्ते में गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर।

रुबीना तिलक के पापा और छोटी बहन के साथ हुआ हादसा। गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर। चंडीगढ़ से शिमला तक का कर रहे थे सफर। एक्सीडेंट की खबर सुन चिंता में पड़ी एक्ट्रेस। जी हां, जहां एक तरफ रुबीना तिलक पति अभिनव शुक्ला के साथ नए-नए पंगों से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है, वहीं एक्ट्रेस के घर से आई है वह शॉकिंग खबर जिसने उनके हर चाहने वाले को चिंता में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक रुबीना की बहन ज्योतिका का एक्सीडेंट हुआ है। उनकी गाड़ी को पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त यह हादसा हुआ तब गाड़ी में रुबीना के पिता भी सवार थे। इस सड़क हादसे की जानकारी खुद ज्योतििका ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में दी है। बता दें कि रुबीना की बहन ज्योतििका एक पॉपुलर ब्लॉगर हैं। अपनी डेली लाइफ के अपडेट्स वो वॉग्स में देती रहती हैं। और इस बार ज्योतििका ने बताया है कि हाल ही में उनके साथ एक गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसने सभी के होश उड़ा दिए। टेंशन की बात यह थी कि उस वक्त गाड़ी में ज्योतििका और रुबीना के पिता भी सवार थे। ब्लॉग में ज्योतििका ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब वह सभी कार से ड्राइव करते हुए चंडीगढ़ से शिमला जा रहे थे।

दरअसल ज्योतििका हाल ही में थाईलैंड के ट्रिप से वापस चंडीगढ़ लौटी थी। तो वहीं रुबीना के पिता भी शिमला से अपने सेब की खेती बेचने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हुए थे। ऐसे में सभी ने वापस कार से शिमला जाने का फैसला किया। लेकिन बीच रास्ते में एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी कार में बड़ा सा डेंट भी पड़ गया। ज्योतििका ने ब्लॉग में अपनी गाड़ी की हालत भी दिखाई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी के अलावा किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। रुबीना की बहन और पापा बिल्कुल ठीक हैं।

उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। यह अपडेट सुन रुबीना के फैंस ने राहत की सांस ली है। बता दें कि रुबीना दिलायक अपने नए शो पतिप और पंगा के जरिए ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस शो में रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ अपनी प्यार भरी जोड़ी का लव टेस्ट देती नजर आएंगी। शो में कई अन्य पॉपुलर जोड़ियां भी हैं। गौरतलब है कि शक्ति अस्तित्व के एहसास की के बाद रुबीना ने किसी भी डेली सोप में काम नहीं किया है।

इसके बाद से ही रुबीना लगातार रियलिटी शोज़ में नजर आ रही हैं। रुबीना और अभिनव के रिश्ते की बात करें तो दोनों के लिए रियलिटी शो बिग बॉस 14 जीवन दान बनकर आया था। इसी शो के दौरान रुबीना ने खुलासा किया था कि शो में आने से पहले उन्होंने तलाक लेने का मन बना लिया था। लेकिन रिश्ते को सेकंड चांस देने के लिए वह इस शो में आए और यह रिश्ता टूटने से बाल-बाल बच गया। कपल अब दो खूबसूरत जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं।

Leave a Comment