हिमाचल की बारिश और भूस्खलन में फंसी रुबीना की जुड़वा बेटियां। मुश्किलों में घिरा रुबीना का परिवार। पांच दिन रहे बेहद डरावने। बाढ़ ने तबाह किया रुबीना का सफर। सोचिए जब आप छुट्टियां मनाने जाते हैं तो शांति और सुकून की उम्मीद करते हैं। लेकिन अचानक वही सफर अगर डरावने सपने जैसा हो जाए तो कैसा लगेगा? दर्दनाक और खौफनाक। है ना? कुछ ऐसा ही टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलक के साथ भी हुआ। अपनी दोनों बेटियों से मिलने जाना रुबीना के लिए ऐसा सफर बन गया जिसे याद कर वह अभी भी कांप रही हैं। बता दें कि काम से फ्री होकर अपनी बेटियों से मिलने होम स्टेट हिमाचल की हरी-भरी वादियों में गई थी।
लेकिन वहां के मौसम ने तूफानी रूप ले लिया और इस हैप्पी सफर को एक खतरनाक मोड़ दे दिया। रुबीना ने बताया कि उनके पांच दिन बड़े मुश्किल से कटे हैं। हिमाचल में जोरदार बारिश ने पहाड़ों को गिरने पर मजबूर कर दिया और वहीं पूरे परिवार सहित रुबीना अचानक फंस गई। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसमें उन्होंने लिखा पिछले पांच दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे।

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और भारी बारिश ने सड़कों, राजमार्गों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। संक्षेप में कहें तो कई परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ है जो इस दुख से जूझ रही हैं। रुबीना अपनी जुड़वा बेटियों जीवा और रिधा, अपनी बहन और एक डेढ़ साल की भतीजी के साथ इस भारी बारिश में फंस गई थी।


