25 साल बाद रोशन परिवार में बजी शादी की शहनाइयां। सिर पर सेहरा सजा दूल्हा बना रतिक का छोटा भैया। रोशन परिवार में नई बहू बनकर आई ऐश्वर्या।
बैंड बाजा बारात के रंगारंग वीडियोस के बीच दूल्हे राजा ईशान भी बटोर रहे हैं सुर्खियां। पूछा जा रहा है यही सवाल। आखिर कौन है ईशान जो अचानक ग्रीक गॉड रतिक से ज्यादा बटोर रहे हैं चर्चा? ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर की शादी की चर्चा इस वक्त हर जगह हो रही है और हो भी क्यों ना आखिर लंबे वक्त के बाद रोशन परिवार में शादी की शहनाइयां जो गूंजी हैं। 25 साल के बाद रोशन खानदान में नई बहू के शुभ कदम पड़े हैं।
ऐश्वर्या सिंह अब राकेश रोशन के परिवार की नई बहू बन गई हैं। जहां एक तरफ ईशान और ऐश्वर्या की शादी के वीडियोस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर कौन है रोशन परिवार का यह बेटा जो अचानक बन गया है क्लाइमलाइट का हिस्सा? कौन है दूल्हे राजा ईशान रोशन? तो आपके हर सवाल का हम देने जा रहे हैं जवाब। यह तो सभी जानते हैं कि ईशान रोशन रतिक के चाचा और राकेश रोशन के छोटे भाई राजेश रोशन के बेटे हैं और पश्मीना रोशन के बड़े भाई हैं। फिल्मों से प्यार ईशान को विरासत में मिला है। वो भी बॉलीवुड से ही जुड़े हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि बड़े भैया की तरह कैमरे के सामने आकर काम करने की बजाय ईशान ने बिहाइंड दी कैमरा काम करना चुना है। और अभिशान पापा राजेश रोशन अंकल राकेश रोशन और बड़े भाई रति के साथ मिलकर फिल्मों में रोशन परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें कि ईशान रतिक के प्रोडक्शन हाउस एचआरएक्स फिल्म से जुड़े हैं। रतिक के प्रोडक्शन हाउस को वह बतौर प्रोड्यूसर लीड कर रहे हैं। इससे पहले ईशान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया है। ऋतिकी फिल्म क्रिश काबिल और सुपर 30 के लिए ईशान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। हाल ही में ईशान ने ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है। रतिक और प्राइम वीडियो के साथ मिलकर ईशान नई थ्रिलर वेब सीरीज स्टॉम को को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मुंबई के बैकग्राउंड पर बेस्ड यह एक हाई स्टिक थ्रिलर ड्रामा है। जिसमें रतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ओटीटी वर्ल्ड में यह रितिक का डेब्यू होगा। लेकिन इस सीरीज में वह ऑन स्क्रीन नहीं दिखेंगे। ईशान अपनी लव लाइफ की वजह से भी चर्चा बटोर चुके हैं। बता दें कि ऐश्वर्या से पहले ईशान पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित को डेट कर चुके हैं।
14 साल की उम्र से एक दूसरे को जानने वाले ईशान और रिधिमा ने तकरीबन 10 साल तक डेटिंग की थी। लेकिन अफसोस यह रिश्ता इससे आगे नहीं बढ़ पाया था। रिधिमा के एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी और फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी। हालांकि अब ईशान की हमसफर खूबसूरत ऐश्वर्या सिंह बन गई है। जिनके साथ उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत भी कर ली है।
