हिना खान का फायदा उठा रहे रॉकी? पैसों का इस्तेमाल करने पर तोड़ी चुप्पी।

हिना खान के स्टारडम का फायदा उठा रहे रॉकी जायसवाल। एक्ट्रेस के पैसों का इस्तेमाल करने पर तोड़ी चुप्पी। पत्नी हिना से कम है रॉकी की नेटवर्थ। क्या एक्ट्रेस की शोहरत से जलते हैं हिना के पति? कमाई में है जमीन आसमान का फर्क। यह रिश्ता और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस हिना खान और उनके पति रॉकी जैसवाल इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। दोनों टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं।

फिलहाल दोनों टीवी के फेमस शो पतिप्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। जिसमें इस कपल को खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो रॉकी जैसवाल को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि वो अपनी वाइफ हिना खान की दौलत और शोहरत का फायदा उठा रहे हैं जिस पर रॉकी जैसवाल ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान के पति रॉकी जैसवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस के नेम और फेम का फायदा उठाने वाले सवाल पर कहा लोग कहेंगे कि मैंने हिना की पोजीशन, दौलत और रुपयों का इस्तेमाल जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए किया है। लेकिन यह कहां से आता है?

यह ख्वाहिश से आता है उन लोगों के अंदर से जो वह हासिल करना चाहते हैं जो मैंने हासिल किया है जिंदगी में। इतना ही नहीं रॉकी ने हिना की दौलत का फायदा उठाने पर कहा मैं ईमानदारी से बताऊंगा कि मैं जितना भी कमा रहा हूं वो उतना ही है जितना हिना कमा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे हिना के स्टार होने के फायदे मिलते हैं लेकिन हम उसकी वजह से साथ नहीं हैं। वहीं आपको बता दें रॉकी जैसवाल खुद एक फिल्म मेकर और बिजनेसमैन है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉकी जैसवाल की नेटवर्थ 6 से ₹1 करोड़ है। कहा जाता है रॉकी जैसवाल प्रोडक्शन और बिजनेस वेंचर्स से मोटी कमाई करते हैं।

वहीं हिना खान की नेटवर्थ ₹50 करोड़ बताई जा रही है। हिना खान को फिल्म और वेब सीरीज के जरिए स्टारडम हासिल हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस प्रति एपिसोड डेढ़ से ₹ लाख चार्ज करती हैं। जिससे वह हर महीने ₹32 लाख के आसपास कमाई करती हैं। रॉकी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वो हिना की कमाई रुतबे से बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं है।

बता दें कि रॉकी जायसवाल और हिना की लव स्टोरी यह रिश्ता क्या कहलाता है कि सेट पर शुरू हुई थी। रॉकी उस समय शो के सुपरवाइजर हुआ करते थे और हिना लीड एक्ट्रेस थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और इसी साल 4 जून को दोनों ने शादी कर ली। जब हिना खान को कैंसर डिटेक्ट हुआ था तो रॉकी ने उनका साथ नहीं छोड़ा था और दिनरा उनकी देखभाल की थी। यही खूबी हिना को रॉकी में सबसे ज्यादा पसंद आती है।

Leave a Comment