आर माधवन का आलीशान घर नहीं महल से कम, वायरल हुई तस्वीरें।

115 करोड़ की संपत्ति, करोड़ों का आलीशान घर। महल से कम नहीं है आर माधवन का घर। एक-एक कोने में दिखेगी यूनिक आर्टिकल की झलक। लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक वाइट थीम पर बना है एक्टर का लग्जरी होम। आदित्यधर की फिल्म धुरंधर इस वक्त थिएटर से लेकर इंटरनेट की दुनिया तक छाई हुई है। एक हफ्ते में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म धुरंधर के एक-एक कलाकार की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। तो फिल्म में अजय सानियाल का रोल निभाने वाले आर माधवन भी खूब खबरों में बने हुए हैं।

55 साल की उम्र में अपनी वर्सटाइल एक्टिंग और टैलेंट से लोगों का दिल और ध्यान जीतने वाले एक्टर अब अपने खूबसूरत घर को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। वाइट थीम पर मैडी एक्टर का घर ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत बल्कि काफी आलीशान भी है। घर का एक-एक कोना यूनिक आर्टिकल से भरा हुआ है। तो कैसा दिखता है आर माधवन का घर? आइए आपको दिखाते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि 55 साल की उम्र में 115 करोड़ की संपत्ति के मालिक आर माधवन इस आलीशान घर में अपनी बीवी सरिता बिरजे बेटे वेदांत और माता-पिता सरोज और रंगनाथन के साथ रहते हैं। इस घर में एक्टर के पेट्स भी उनके साथ ही रहते हैं। सबसे पहले आप एक्टर के घर का लिविंग रूम देख सकते हैं। कई तरह की चीजों को मिलाकर एक खास लुक देता है। जिसमें फूलों वाले प्रिंट का सोफा सेट और एक पुरानी लकड़ी का कंसोल टेबल भी शामिल है। तस्वीरों में आप यह भी देख सकते हैं कि कंसोल के ऊपर मरून गोल्डन और एम्रल्ड ग्रीन रंग की एक शानदार तंजोर पेंटिंग लगी हुई है जो बेहद दिखने में अट्रैक्टिव और यूनिक भी है।

इस क्रिएटिव ढंग से पुराने दिखाए गए कंसोल पर बुध भगवान की एक मूर्ति के साथ-साथ कई सजावट का बाकी सामान भी दिखाई दे रहा है। और कोने में रखा यह पुराना गुलदस्ता लिविंग रूम की खूबसूरती को और भी ज्यादा एनहांस कर रहा है। साथ ही आप देख सकते हैं कि बैठने की जगह में डिजाइनर प्रिंट वाली आर्म चेयर, क्रीम रंग का एक गुच्छेदार सोफा और एक शीशे वाला कॉफी टेबल है। और इस जगह को खूब सारे गमले वाले पौधों और रंगीन तस्वीरों के साथ डेकोरेट किया गया है।

आगे आप करोड़पति एक्टर आर माधवन के घर का बार एरिया भी देख सकते हैं जो कि बोल्ड और विंटेज रंगों से बना हुआ है। एक्टर की बीवी इस तस्वीर में पेड के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। साथ ही इस तस्वीर में आप नकाशीदार देवता की मूर्ति और पीतल के पारंपरिक दिए भी देख सकते हैं। बात करें डाइनिंग एरिया की तो इसकी पहचान यह नक्काशीदार सोने की कुर्सियां ही हैं। जिस पर डिज़ाइनर कपड़ा रखा हुआ है और सब एक साथ बैठकर खाना खाते हुए एंजॉय करते हुए भी तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं।

तो देखा एक-एक तस्वीर और कोने में लग्जरी और मॉडिनिटी का कॉम्बिनेशन साफ दिखाई दिया और आर माधवन के आलीशान घर की यह तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर खूब लोगों का ध्यान जीत रही है और महल जैसे आलीशान घर को देखने के बाद लोग एक्टर को खूब बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं। बहरहाल बात करें 55 साल के एक्टर आर माधवन के बारे में तो इन दिनों वह धुरंदर की सक्सेस को लेकर चारों तरफ छाए हुए हैं।

Leave a Comment