रिया सिंघा ने 18 की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ख़िताब,जानिए इनके घर-परिवार के बारे मे..

मिस यूनिवर्स इंडिया मनी रिया सिंघ गुजरात की कुड़ी के सिर सजा खिताब महज 19 साल की उम्र में बनी विनर तो देखिए रिया का घर और परिवार जी हां महज 19 साल की उम्र में गुजराती कुड़ी रिया सिंघ ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर ना सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ा दिया है जयपुर में हुए इस मिस यूनिवर्स इंडिया में रिया को मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने क्राउन पहनाया उर्वशी इस साल इस कंपटीशन में बतौर जज बनकर शामिल हुई हैं.

उर्वशी ने अपने हाथों से विजेता का ताज रिया सिंह के सिर पर सजाया आज से 9 साल पहले उर्वशी ने भी इस ताज को पहना था इसे रिया को पहनाते समय उर्वशी के चेहरे पर गजब की खुशी भी देखने को मिली आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में 50 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने पार्ट था लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए रिया सिंघा ने बाजी मारी और खिताब को अपने नाम किया अपनी जीत के बाद रिया खुशी से फूल ही नहीं समाई.

तो विनर बनने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता मैं बहुत आभारी हूं मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत काम किया है जहां मैं खुद को इस ताज के लिए पर्याप्त योग्य मान सकती हूं मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हूं तो इस साल इस कंपटीशन की जज और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला ने कहा भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा मुझे पता है कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं.

विजयता अद्भुत है वे मिस यूनिवर्स में हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी और मुझे उम्मीद है कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा बात रिया की करें तो अभी वह महज 18 साल की है रिया गुजरात के अहमदाबाद से हैं उनके माता-पिता का नाम रीता सिंघा और बृजेश सिंघा है इस वक्त रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं रिया परफॉर्मिंग आर्ट्स में ग्रेजुएट की डिग्री ले रही हैं रिया एक फैशन डिजाइनर भी है वह ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों टच देकर अपने आउटफिट को तैयार करती हैं.

रिया सोशल मीडिया की दुनिया में भी काफी पॉपुलर है रिया के इं बायो में उन्होंने खुद को एक्ट्रेस मेंशन किया हुआ है साथ ही उनके इस प्लेटफार्म पर 50000 से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं जो उनकी हर अपडेट को फॉलो करते हैं अपने बोल्ड अंदाज और खूबसूरती के चलते भी रिया फैंस के बीच छाई रहती हैं आपको बता दें कि रिया ने सिर्फ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और मिस टीन गुजरात का खिताब भी अपने नाम किया था.

रिया ने साल 2023 में भारत का मिस टीन यूनिवर्स कंपटीशन में प्रतिनिधित्व भी किया था यह कंपटीशन मैड्रिड में आयोजित हुआ था जिसमें 25 और कंटेस्टेंट्स ने भी भाग लिया था इस प्रतियोगिता में रिया ने टॉप सिक्स में अपनी जगह बनाई थी तो अब रिया मेक्सिको में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 का प्रतिनिधित्व भी करेंगी.

मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद है इसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे जिनमें से किसी एक के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजेगा भारत को आखिरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब साल 2021 में मिला था जब हरनाथ संधु ने यह प्रतियोगिता जीती थी.

Leave a Comment