ऋतिक रोशन ने इस साल सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से शुरुआत की जिससे भले ही अच्छे खासे रिव्यूज ना मिले हो मगर पिक्चर के एक्शन सींस को पसंद किया गया अब खबर है कि ऋतिक मेन स्ट्रीम हिंदी सिनेमा में एक और नए तरह की फिल्म बनाने जा रहे हैं यह एक तरह की जॉम्बी थीम फिल्म होगी कौन सी होगी यह पिक्चर क्या है अपडेट सब समझते हैं पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक साल 2007 में आई हॉलीवुड की फिल्म आई एम लेजेंड का हिंदी रिमेक बनाने जा रहे हैं.
विल स्मिथ स्टारर इस फिल्म के हिंदी राइट्स ऋतिक ने खरीद भी लिए हैं अब इसके हिंदी अडेप्ट पर काम जल्दी शुरू होगा बताया जा रहा है कि ऋतिक का ये पैशनेट प्रोजेक्ट है जिसे बनाने में वो कोई गलती नहीं करना चाहते इसीलिए इसकी मेकिंग में भी वो कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे आई एम लेजेंड एक सर्वाइवल एक्शन थ्रिलर फिल्म है कहानी एक ऐसे आदमी की है जो पूरी दुनिया में फैली महामारी में बिल्कुल अकेला बच जाता है.
वो इकलौता इंसान होता है जिस पर जॉम्बी अटैक करना चाहते हैं मगर कर नहीं पाते वो उन अजीबोगरीब क्रिएचर से कैसे बचता है कैसे सरवाइव कर पाता है पूरी फिल्म इसी पर आधारित है खबर है कि ऋतिक के ही प्रोडक्शन हाउस में इस फिल्म को बनाया जाएगा पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए ऋतिक रोशन सलमान खान की बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान से बात कर रहे थे.
मगर उन दोनों के बीच में बात जम नहीं पाई अब ऋतिक को इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की तलाश है जो इसे सही विजन दे पाए और कहानी को इंडियन तरीके से अडॉप्ट कर सके यह फिल्म अभी डेवलपिंग स्टेज पर है ऋतिक इससे पहले क्रश फोर पर काम करना शुरू करेंगे इसके बाद इस प्रोजेक्ट के फ्लोर पर आने या फिर उसके प्रोडक्शन में आने की संभावना है क्रिश फोर की बात करें तो यह भी ऋतिक के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है जिस पर कई सालों से काम चल रहा है.
अब फाइनली 2025 में इसके फ्लोर पर आने की उम्मीद है इस बार फिल्म को राकेश रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद भी प्रोड्यूस करेंगे इसका डायरेक्शन करण मल्होत्रा करेंगे जो इससे पहले अग्नि पद बना चुके हैं ऋतिक रोशन के कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर टू में नजर आएंगे जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है इसमें ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी होंगे.
इसके अलावा ऋतिक साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ एक बड़ी कमर्शियल सोशल ड्रामा फिल्म पर भी डिस्कस कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनने वाली एक एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन दिख सकते हैं फिर आलिया भट्ट की अल्फा में भी ऋतिक रोशन का कैमियो हो सकता है.