फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है कि जब आपके सीनियर या जब बहुत ज्यादा सक्सेसफुल एक्टर आपको लेकर कुछ मजाक करता है या कुछ ऑफेंड कर देने वाला भी कहता है तो आप उसे इग्नोर कर देते हैं या उसे हंसीज़ाक में ले लेते हैं क्योंकि आपको पता है कि बहुत दिग्गज आदमी है इनसे नहीं उलझना है .
लेकिन बात करें एक्ट्रेस मौशमी चैटर्जी की तो वह एक अलग दिमाग की है चाहे सामने कितना ही बड़ा दिग्गज आदमी क्यों ना हो लेकिन अगर उसने नॉनसेंस बात की है तो वह मौशमी के मुंह से खरी-खरी सुनकर ही निकलेगा ऐसा ही कुछ हुआ था मौशमी चैटर्जी के साथ तब जब वह राजेश खन्ना के साथ एक फिल्म में काम कर रही थी और राजेश खन्ना ने उनसे एक भद्दी बात कह दी मौशमी चैटर्जी ने इस बात का खुलासा अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है मौशमी चैटर्जी ने कहा कि वैसे तो काका के साथ उन्होंने बहुत सारी फिल्में की है लेकिन काका के साथ उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी खास नहीं थी.
उन्हें वह बात अच्छी नहीं लगती थी जब काका मजाक के रूप में उन्हें भद्दी बातें कहते थे मौसमी चैटर्जी ने कहा कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे राजेश खन्ना ने मेरी बच्चियों के बारे में पूछा और कहा कि तुम्हारी बच्ची के असली पिता कौन है जयंत मुखर्जी या विनोद मेहरा राजेश खन्ना की यह बात मौसमी चैटर्जी को बहुत ज्यादा बुरी लगी और उन्होंने तुरंत राजेश खन्ना को सेम वे में सवाल पूछ लिया उन्होंने भी राजेश खन्ना को पूछ डाला कि आपकी जो बेटियां हैं उसके पिता कौन है ऋषि कपूर या आप खुद इस तरह से मौसमी चैटर्जी ने राजेश खन्ना को यह बात कह दी थी .
राजेश खन्ना उस वक्त बहुत बड़े सुपरस्टार थे और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मौसमी चैटर्जी इस तरह की बात बोल देगी मौशमी चैटर्जी ने कहा कि जब वो इस तरह की बातें लोगों को बोल देती थी तो लोग ऑफेंड भी हो जाया करते थे लेकिन मैं परवाह नहीं करती थी कि सामने सुपरस्टार है या कोई सुपर हीरो अगर तुम मुझसे ऐसी बात करोगे तो तुम मुझसे जवाब भी वैसा ही सुनोगे मौशमी चैटर्जी ने कहा कि यह लोग कुछ समय के लिए नाराज रहते थे लेकिन उसके बाद फिर हमारी दोस्ती हुई और हमने वापस और भी फिल्म.
