2026 के पहले दिन स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसोर्ट में हुआ हादसा, 10 लोगो ने गवाई जान।

31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 के दरमियानी रात घड़ी में तकरीबन 1:30 बजे का वक्त था। दुनिया भर में लोग हैप्पी न्यू ईयर खुशी में चिल्ला रहे थे। आतिशबाजियां हो रही थी लेकिन इसी बीच स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसोर्ट शहर क्रांस मोंटाना से ऐसी खबर आई जिसने नए साल की खुशियां एकदम रोक दी या कहूं उस पर ब्रेक लगा दिया। आलस की बर्फीली पहाड़ियों के बीच बसे इस लग्जरी रिसोर्ट में न्यू ईयर ईव की पार्टी चल रही थी।

कॉन्स्टेलेशन बार में लोग म्यूजिक और डांस में डूबे हुए थे। तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ इतना तेज कि कुछ सेकंड के लिए किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के वक्त बार के अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्विस पुलिस, और एंबुलेंस की [संगीत] टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। एहतियात के तौर पर जिस जगह हुआ उसे और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। स्विस पुलिस के प्रवक्ता गायतान लाथियों ने कहा कि धमाके की वजह फिलहाल साफ नहीं है। जांच चल रही है और हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है।

टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और उस वक्त बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्विस मीडिया और सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आए हैं।

इनमें देखा जा सकता है कि जिस बिल्डिंग में कॉनस्टोलेशन बार है, वह आग की लपटों से घिरा [संगीत] हुआ है वह इमारत। बताया जा रहा है कि यह वीडियो धमाके के तुरंत बाद सड़क के किनारे से रिकॉर्ड किए गए। हालांकि पुलिस ने अभी इन वीडियोस की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्थानीय मीडिया में यह भी चर्चा चल रही है कि नए साल के जश्न के दौरान आतिशबाजी की गई थी और संभव है कि उसी की वजह से धमाका हुआ हो। लेकिन पुलिस ने इस थ्यरी पर अभी कोई बयान नहीं दिया है। साफ शब्दों में कहें तो अभी कुछ भी पक्का नहीं है। सब कुछ जांच के बाद ही सामने आएगा। क्रांस मोंटाना कोई आम जगह नहीं है। यह स्विट्जरलैंड के आ्स पर्वतीय इलाके में स्थित एक बेहद मशहूर और महंगा इसकी रिसोर्ट है।

स्विस राजधानी बर्न से तकरीबन 2 घंटे की दूरी पर है और सर्दियों में खासकर नए साल के आसपास यहां दुनिया भर से टूरिस्ट पहुंचते हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि जनवरी के आखिर में इसी रिसोर्ट में फिश वर्ल्ड कप स्पीड स्कीम प्रतियोगिता होने वाली है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल दुनिया की नजरें स्वस्थ जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि आखिर उस रात कंसोलेशन बार में हुआ क्या था।

Leave a Comment