करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना हीरो, 30 की उम्र में मिला रिजेक्शन।

करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना हीरो, एक तरफा प्यार में दूरियां बर्दाश्त करना हुआ मुश्किल। प्यार तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस की सहेली से मांगी मदद। तो हसीना से पहले बेस्ट फ्रेंड ने ही रिजेक्ट किया प्रपोजल। प्रेम कहानी शुरू होने से पहले ही टीस के हीरो का टूटा दिल। जी हां, प्रेम कहानी के शुरू होने से पहले ही हार्ट ब्रेक का सामना करने वाला यह टीवी एक्टर कोई और नहीं बल्कि अभिषेक कुमार है। जी हां, 30 साल के उड़ारिया फेम एक्टर अभिषेक कुमार अपनी कूल और चार्मिंग पर्सनालिटी से लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं।

लेकिन अब 30 साल के हैंडसम हंक एक्टर को टीवी की एक पॉपुलर हसीना से प्यार हो गया है। गौर करने वाली बात है कि करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने अभिषेक कुमार की यह एक तरफ़ा मोहब्बत अब उन्हीं पर भारी पड़ती हुई भी नजर आ रही है और उनके लिए अब यह दूरियां बर्दाश्त करना भी मुश्किल होता जा रहा है। सबसे पहले आपको बता दें कि इन दिनों अभिषेक कुमार आफ्टर शेफ के तीसरे सीजन में नजर आ रहे हैं। नए सीजन में अपनी मौज मस्ती से रंग भरने वाले अभिषेक को दर्शक खूब पसंद भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

और शो में अभिषेक के फ्लर्ट का सिलसिला भी खूब लोगों को एंटरटेन कर रहा है। कभी जन्नत जुबेर तो कभी ईशा सिंह और तो और कभी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालविया संग खुल्लम खुल्ला फ्लर्ट करने वाले अभिषेक को अब रीम शेख से मोहब्बत हो गई है। पर ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद एक्टर का ही कहना है। दरअसल शो में अक्सर ही हसीनों के साथ फ्लर्ट करने वाले अभिषेक ने अब टीवी की पॉपुलर खूबसूरत और करोड़पति एक्ट्रेस रीन के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया है। बता दें कि शो आफ्टर शेफ में अभिषेक कुमार रीन की बेस्ट फ्रेंड जनरल जुबेर के सामने अपने प्यार का खुलासा करते हैं और कहते हैं कि उसे कितनी बार बोल चुका हूं यार मूवी चलो डिनर चलो कॉफी चलो जहां चलना है

चलो यह सुनने के बाद जन्नत पूछती है कि वो क्या बोलती है अभिषेक जवाब देते हुए बताती है कि हां बोलकर गायब हो जाती है और इस बात को सुनते ही पहले तो जन्नत जुबेर खूब जोर-जोर से हंसती हैं और फिर यह कहती है कि समझ जाओ ना कि तुम उसे पसंद नहीं हो।

इतना ही नहीं अभिषेक फिर जवाब देते हैं और यह कहते हैं कि मैं तो समझ गया हूं पर दिल नहीं मानता है और इतना कहने के बाद अभिषेक की इस बात को सुनते ही जन्नत जुबेर फिर से जोर-जोर से हंसती हैं और इस बार एक्टर भी खूब हंसते हुए नजर आते हैं और अब अभिषेक जन्नत की यही मस्ती और अभिषेक के प्यार का यही खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है.

जिसे सुनने के बाद बहुत से लोग खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं। कोई अभिषेक की प्रेम कहानी की शुरुआत होने से पहले ही उसके खत्म होने पर चुटकी लेता हुआ भी दिखाई दे रहा है। साथ ही लोगों ने तो यहां तक भी कह डाला है कि रिम्स से पहले अभिषेक को जन्नत ने ही रिजेक्ट कर दिया है। बहरहाल बता दें कि यह सब शो को सक्सेसफुल और फनी बनाने का हिस्सा होता है। तो वहीं अब रियल लाइफ में अभिषेक कुमार किसके प्यार में गिरफ्तार है यह तो आने वाला वक्त या फिर एक्टर के किसी खुलासे के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Comment