बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और डायरेक्टर किरण राव 15 साल तक शादी में एक साथ रहे दोनों ने 2021 में अपनी तलाक का ऐलान किया अलग होने के बावजूद आमिर और किरण राव दोनों एक दूसरे के साथ काफी शानदार बंड शेयर करते हैं आमिर और किरण के इस खास बंड के बारे में स्थिति और भी साफ हो गई जब किरण राव को आमिर खान की बेटी आयरा की शादी और रस्मों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया।
किरण राव की आगामी फिल्म लापता लेडीज के निर्माता के रूप में काम करने वाले आमिर ने हाल ही में अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की और यहां तक खुलासा किया कि उन्होंने किरण से पूछा था कि एक पति के रूप में उनमें क्या कमी है आमिर ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट कार्यक्रम के दौरान शेयर के एक मजेदार चीज है हम लोग का डिवोर्स अभी हुआ है।
आप लोगों को पता ही होगा एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था मैंने बोला किरण क्या लगता है एक पति के तौर में मुझ में क्या-क्या कमी थी मैं क्या सुधार कर सकता हूं अभी आगे चल रहा हूं लाइव में आमिर खान ने अपने सवाल पर किरण राव के फीडबैक का खुलासा किया विनेता ने कहा उन्होंने कहा हां हां लिखो बकायदा मुझे पॉइंट्स लिखवाए गए आप बहुत बात करते हो आप किसी को बात नहीं करने देते अपने ही पॉइंट पर घुसे रहते हैं।
यह भी पढे: बच्चों को लेकर छलका करीना कपूर का दर्द, मे अपने बच्चों के साथ वक्त भी नहीं गुजार सकती…
कुछ 15 20 पॉइंट मैंने लिखे हुए हैं इस पर किरण कहती है आपने पूछा था हाल ही में न्यूज़ 18 इंडियन चौपाल में बात करते हैं आमिर ने तलाक के बाद साथ काम करने को लेकर भी अपने विचार रखे थे आमिर ने कहा था यह कोई डॉक्टर ने कहा है कि डिवोर्स हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं यह मेरी क्वेश्चन अब सी भी है कि मेरी जिंदगी में किरण आई।
और हमारा सफर बहुत ही फुलफिलिंग रहा मेरे लिए बहुत कुछ बनाया हमने साथ में निजी और प्रोफेशनल स्तर पर और आगे भी हम साथ में ही हैं हम इंसानी और जज्बाती तौर पर जुदा हुए और हमेशा रहेंगे हम एक परिवार की तरह है इस पर किरण ने कहा कि उन दोनों को साथ काम करने में मजा आता है