बेंगलुरु भगदड़ मामले में अब कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। कई ऑफिसर्स को सस्पेंड किया है। इसके अलावा इस पूरे मामले की इंक्वायरी अब अधिकारी को हैंडओवर कर दी गई है। कल कर्नाटक सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए जिसमें अधिकारी की गई और ऑफिसर्स को सस्पेंड किया गया। जिन ऑफिसर्स को सस्पेंड किया गया उसमें असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ बेंगलुरु एसीपी कब्बन पार्क के एसएओ सेंट्रल डीसीपी और क्रिकेट स्टेडियम इंचार्ज एसीपी को हटा दिया गया है। इसके अलावा तीन एफआईआर दर्ज हुई है।
पहली एफआईआर दर्ज हुई है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ। दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है डीसीए जो एंटरटेनमेंट कंपनी थी जिसने यह इवेंट ऑर्गेनाइज करवाया था उनके खिलाफ। इसके अलावा जो तीसरी कंप्लेंट दर्ज हुई है, वह कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ की गई है। डिमांड की जा रही है कि जो इवेंट ऑर्गेनाइज़र्स हैं उन्हें अरेस्ट किया जाए।
इसके अलावा कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन के जिन मेंबर्स ने यह लापरवाही बरती है और जो इस ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा थे उन्हें भी अरेस्ट किया जाए। इधर लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव ने इस भगदड़ पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि जश्न से ज्यादा जिंदगियां जरूरी है।
जाहिर सी बात है जिस वक्त बाहर भगदड़ मची थी तब च्ना स्वामी स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था जिसकी तस्वीरें सभी लोग देख चुके हैं और भगदड़ के बीच जश्न की इन तस्वीरों से लोग भी बेहद नाराज है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को तो भयंकर तरीके से लोग ट्रोल कर रहे हैं और लोग यह तक कह रहे हैं कि यह लोग तो अब लंदन भाग जाएंगे लेकिन जिन लोगों ने अपनी जिंदगी गवाई है।