रानी-काजोल के सिर से उठा बड़ों का साया, शरबानी का रो-रोकर बुरा हाल, तनीषा-अयान भी गम में डूबे!

रानी मुखर्जी और काजोल के घर पर मातम का माहौल बॉर्डर एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी के पिता का निधन रौनक मुखर्जी के निधन पर टूट गई लाडली बेटी पापा को खोकर शर्बानी का बुरा हाल पूरा मुखर्जी परिवार गम में डूबा बॉलीवुड की फेमस फैमिली मुखर्जी परिवार पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

एक्टर शरबानी मुखर्जी के पिता और रानी मुखर्जी और काजोल के ताऊ रोनू मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया आपको बता दें रनू मुखर्जी ने 28 मई को मुंबई में आखिरी सांसे ली यह मुखर्जी परिवार के लिए दूसरा बड़ा झटका है क्योंकि लगभग 2 महीने पहले मार्च में ही रनू मुखर्जी के छोटे भाई और जानेमाने फिल्म मेकर अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी का भी निधन हो गया था ।

अब रोनू मुखर्जी जो जानेमाने फिल्म डायरेक्टर रहे हैं उनका भी निधन हो गया इस दुखद खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई है बताया जा रहा है कि रून मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनके निधन से उनकी बेटी शर्बानी मुखर्जी गहरे सदमे में हैं पिता को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया उन्होंने लिखा मेरे पिता मेरे बाबा आप सबसे मजबूत आदमी हैं जिन्हें मैं जानती हूं लोगों को समझना आपका धैर्य खुद को कष्ट देने की कीमत पर आपका अत्यंत क्षमाशील स्वभाव आप इतने निस्वार्थ रहे हैं केवल प्रेम देने की प्रचुरता बाबा आपको खोने का दुख सहन नहीं कर सकते।

यह एक बहुत बड़ा खालीपन है बाबा इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर सकते कि मैं आपको फिर कभी नहीं देख पाऊंगी मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगी लव यू बाबा आपको बता दें मुंबई में सांता क्रूज हिंदू श्मशान घाट में रूनू मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया गया था रूनू मुखर्जी को आखिरी विदाई देने के लिए काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी सबसे पहले पहुंची थी उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग रनू मुखर्जी को आखिरी सलाम देने आए थे।

वहीं अपने ताऊ रनू मुखर्जी के अंतिम संस्कार में आयान मुखर्जी भी पहुंचे थे रनू मुखर्जी के निधन से मुखर्जी परिवार गहरे सदमे में है इसी साल 14 मार्च 2025 को होली के दिन ही रनू मुखर्जी के छोटे भाई देव मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था मुखर्जी परिवार के कई सदस्य पिछले 70 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं आपको बता दें शर्बानी मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल की चचेरी बहन पत्नी हैं वो खुद भी कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में उन्होंने सुनील शेट्टी की ऑन स्क्रीन पत्नी का किरदार निभाया था हिंदी फिल्मों से तुलना की जाए तो शरबानी बंगाली इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं रनू मुखर्जी के परिवार की बात करें तो उनके पिता शशधर मुखर्जी ने शिलमाल्य स्टूडियो की स्थापना कर इस विरासत की नींव रखी थी उनके पांच बेटों में से रनू सबसे बड़ी थी।

रनू मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर थी उन्हें 1977 की हवाएं और 1965 में आई तू ही मेरी जिंदगी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है रोनो के भाई जॉय मुखर्जी ने 60 के दशक में कई सफल फिल्मों में काम किया था सिर्फ जॉय मुखर्जी ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध निर्देशक आयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और सुबीर मुखर्जी भी उनके भाई थे वहीं रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी भी उनके चचेरे भाई थे।

Leave a Comment