मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया मैं ठीक हूं बस उम्र से जुड़ी बीमारियां हैं यह वह शब्द है जो टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपने निधन से ठीक 48 घंटे पहले कहे थे जी हां बुधवार को 86 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस लेने वाले दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने खुद दो दिन पहले ही फैंस और चाहने वालों को यह राहत की खबर दी थी कि वह ठीक हैं और साथ ही मीडिया से यह रिक्वेस्ट भी की थी कि कोई भी गलत खबर उनके बारे में ना फैलाई जाए लेकिन इस पोस्ट के 48 घंटों के अंदर ही रतन टाटा इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
9 अक्टूबर की रात 11 बजे मुंबई के ब्रीज कैंडी हॉस्पिटल में रतन का निधन हो गया रतन को जहां शाम 400 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाने वाली है तो वहीं रतन को लेकर यह सवाल भी चाहने वालों के मन में है कि आखिर रतन किस बीमारी से जूझ रहे थे वह कब से बीमार थे चलिए इस रिपोर्ट में इन सवालों के जवाब हम आपको दे देते हैं दरअसल रतन टाटा को 7 अक्टूबर को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इसकी वजह उम्र से संबंधित बीमारियां बताई गई थी इसके अलावा जानकारी यह भी मिली थी कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक से कम हो गया था तो अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम ने लाख कोशिशें की कि वह बच जाएं लेकिन शायद किस्मत को यह मंजूर ही नहीं था रतन की बीमारी को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रतन टाटा लो ब्लड प्रेशर की वजह से होने वाली हाइपरटेंशन बीमारी से पीड़ित थे जिसकी वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या भी होने लगी थी.
उम्र का भरना भी इस बीमारी के ठीक ना होने की वजह रतन के केस में बना ऐसे में अगर आपका ब्लड प्रेशर भी 960 से कम होता है तो डॉक्टर इसे लो बीपी मानते हैं आपको बता दें कि रतन टाटा एक ऐसे इंसान थे जो अपने सरल स्वभाव और जिंदा दिल्ली के लिए जाने जाते थे उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके कई पुराने वीडियोस भी वायरल हो रहे हैं जिनमें उनका अंदाज एक बच्चे जैसा देखा जा सकता है.
रतन की इस वीडियो में आप उन्हें अपना जन्मदिन मनाते हुए देख सकते हैं देखिए कितनी सादगी से वह अपने असिस्टेंट शांतन के साथ घर पर ही केक की बजाय एक मफिन कप केक कट कर रहे थे आपको बता दें कि शांतन रतन टाटा के मैनेजर और पर्सनल असिस्टेंट रहे हैं शांत पिछले कई सालों से रतन टाटा के साथ काम कर रहे हैं वह रतन टाटा के कारोबार के साथ-साथ उनके निवेश को भी देखते थे रतन टाटा भी इन् अपना बेटा ही मानते थे.
शांतन ने रतन के जाने के बाद अपने खास दोस्त और मेंटर के लिए एक भावुक पोस्ट भी किया है वहीं एक और वीडियो रतन की दुनिया से जाने के बाद इंटरनेट पर चर्चा में है यह वीडियो रतन के निधन से पहले का आखिरी वीडियो भी बताया गया है इस वीडियो में वह किसी इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे.
जहां उनका शॉल और एक चित्र भेंट कर सम्मान भी किया गया था इन सभी झलकियां को देख रतन के चाहने वालों की आंखें और ज्यादा नम हो रही हैं लोग भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं कि इतना जिंदा दिल और और खुश मिसाज इंसान अब दुनिया को छोड़कर ऐसी दुनिया में जा चुका है जहां से वापस आना किसी के लिए मुमकिन नहीं होता.