39 की उम्र में दोबारा घर बसा रही रश्मि देसाई, तस्वीरों ने खोला राज़।

एक्स पति ने की सगाई तो क्या रश्मि ने भी लिया दूसरी शादी का फैसला? नंदिश संधू की इंगेजमेंट के बाद अब रश्मि भी न्यू बिगिनिंग के लिए हुई तैयार। जोरों शोरों से चल रही 39 की एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां। तस्वीरों ने दिया दूसरी शादी का हिंट। त्यौहार के मौसम में रश्मि बनेंगी दुल्हन।

वेल टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की दूसरी शादी के दावे और चर्चे इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। खबरें हैं कि 39 साल की तलाकशुदा एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही दूसरी बार घर बसाने वाली है और दौर एक्ट्रेस की दूसरी शादी की तैयारियां भी अब जोरों शोरों के साथ शुरू हो चुकी है।

दरअसल 39 साल की हो चुकी रश्मि देसाई की दूसरी शादी के चर्चों की शुरुआत एक्ट्रेस के इस पोस्ट की वजह से हुई है। वेल जैसा कि आप देख सकते हैं अपने सोशल मीडिया हैंडल Instagram पर रश्मि ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पोलका डॉट साड़ी, पर्ल नेक पीस, सटल मेकअप और ग्लैमरस अदाएं दिखाती रश्मि पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।

वेल अब एक्ट्रेस के इसी पोस्ट को देखने के बाद लोगों के कयासों की बाढ़ आ गई है। किसी का कहना है कि रश्मि अपने लिए सपनों का नया आशियाना बना रही हैं। तो किसी का कहना है कि रश्मि देसाई जल्द ही दूसरी बार घर बसाने के लिए तैयार है और शादी से पहले ही घर तैयार करने की तैयारियां जोरों शोरों से भी चल रही हैं। तस्वीरों को देखने से यह साफ है कि रश्मि देसाई किसी अंडर कंस्ट्रक्शन जगह पर नजर आ रही हैं। दावे तो यह भी किए जा रहे हैं कि यह रश्मि का इनडायरेक्ट हिंट है कि यह ड्रीम होम वो अपनी शादी के लिए तैयार करवा रही हैं।

अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि ने जो कैप्शन लिखा है, वह भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। रश्मि ने लिखा है, प्यार करो, प्यार दो, प्यार पाओ, प्यार में रहो, प्यार से रहो, प्यार करते रहो। अब रश्मि का ग्लोइंग फेस, चेहरे की खुशी और यह कैप्शन देख लोगों का मानना है कि रश्मि को उनका राइट पार्टनर मिल गया है और एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार शादी करने को तैयार है और इस बात की गुड न्यूज़ जल्द ही सभी को सुना सकती हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स यह भी दावे करते हुए नजर आ रहे हैं कि बिग न्यूज़ अनाउंसमेंट से पहले रश्मि ने यह बड़ा हिंट दिया है।

साथ ही कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि जहां एक्ट्रेस के एक्सपति नंदिश संधू ने सगाई की गुड न्यूज़ शेयर की तो अब रश्मि भी शादी के लिए तैयार है। एक्सपति को आगे बढ़ता देख अब रश्मि भी न्यू बिगिनिंग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वेल दावे और कयास तो कई सारे हैं लेकिन देखना यह सबके लिए खास होगा कि आखिरकार रश्मि के इन तस्वीरों के पीछे क्या बड़ा हिंट छिपा है। क्या वाकई में एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधन वाली है या फिर यह हिंट उनके ड्रीमी होम से जुड़ा हुआ है। और इस बात का असर जानने के लिए रश्मि के नेक्स्ट पोस्ट का या फिर नई अनाउंसमेंट का इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Comment