रश्मिका-विजय की शादी की तैयारी जोरों पर! सजावट के लिए यहां से आएंगे फूल!

रश्मिका विजय की शादी की तैयारियां शुरू। सजावट के लिए खास जगह से आएंगे फूल। कपल ने खुद चुना मीनिंगफुल फ्लावर्स का कलेक्शन। घर के आंगन से लेकर मंडप तक की सजावट कंफर्म। कुछ यूं दिखेगा शादी का वेन्यू। खुशी से झूम उठे विजय रश्मिका के फैंस।

शादी का वेन्यू बुक हो गया है और डेट भी फिक्स हो गई है और अब खबर आई है कि खास तरह के फूलों का आर्डर भी दे दिया गया है जो विजय देवरकोंडा और अश्मिका मंदाना के घर आंगन से लेकर शादी के वेन्यू तक को भीनी खुशबू से महका देगा। कहा जा रहा है मीनिंगफुल फ्लावर्स का यह कलेक्शन खुदकपिल ने चुना है।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रश्मिका और विजय की शादी को लेकर काफी बस बना हुआ है। फैंस शादी से जुड़ी हर अपडेट जानना चाह रही हैं। इसी बीच एक ऐसी डिटेल सामने आई है जिसके चलते फैंस खुशी से फूले नहीं समा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जब शादी किसी आम कपल की नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जैसी मशहूर जोड़ी की हो तो उसकी तैयारी भी खास होती है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी शादी के लिए कर्नाटक से फूलों की सप्लाई कराई जाएगी। यह बात इसलिए भी खास है क्योंकि कहा जा रहा है कि शादीराजस्थान के उदयपुर में होगी लेकिन इसकी सजावट उनके होमटाउन से कराई जाएगी। नॉर्थ इंडिया में साउथ की झलक देखने को मिलेगी।

रश्मिका और विजय की शादी को लेकर जितनी हलचल सोशल मीडिया पर है, उतनी ही हलचल इस वक्त कर्नाटक के फूलों के खेतों में भी देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की तैयारियां जमीनी तौर पर शुरू हो चुकी हैं। बेंगलुरु के फ्लोरीकल्चर बेल्ट से सुबह होते ही गुलाब और दूसरे सजावटी फूल तोड़े जा रहे हैं। खेतों में काम कर रहे मजदूरों को भी पता चल गया है यह फूल किसी आम शादी के लिएनहीं बल्कि एक खास शादी के लिए है। बल्कि एक ऐसी शादी के लिए जा रहे हैं, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि रश्मिका और विजय की शादी की सजावट में कर्नाटक के ही फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शादी के लिए सिर्फ गुलाब ही नहीं बल्कि सेलोसिया, Snapdragon, ट्रेचेलियम, टेलनियम जैसे खास फूलों की भी डिमांड हो रही है।

यह फूल थोड़े महंगे जरूर है, लेकिन बड़े वेन्यू को रॉयल और क्लासी लुक देने में इनका कोई जवाब नहीं। कहा जाता है कि वेडिंग डेकोरेटर्स ऐसी शादियों में कुछ अलग औरग्रैंड दिखाना चाहते हैं और यही वजह है कि इन फूलों की खास मांग रहती है। रश्मिका विजय जैसी सेलिब्रिटी शादी फ्लावर इंडस्ट्री के लिए किसी बोनस से कम नहीं मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2025 में रश्मिका और विजय ने परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली थी।

कपल को रिंग फिंगर पर अंगूठियां पहने भी देखा गया है। लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। इस कपल के करीबी ने मीडिया को बताया है कि रश्मिका और विजय की शादी 26 फरवरी को उदयपुर के एक महल में होने वाली है। उन्होंने एक हेरिटेज प्रॉपर्टी को फाइनल भी कर लियाहै। अपनी सगाई की तरह शादी को भी जितना हो सके प्राइवेट रखने का प्लान है जिसमें सिर्फ उनके करीबी लोग ही शामिल होने वाले हैं।

Leave a Comment