रानी मुखर्जी को इस शख्स से लगता है डर,’मर्दानी’ इमेज के पीछे छुपा राज़।

अपनी ही बेटी से क्यों डरती है रानी? 10 साल की आदेरा ने उठाया मां पर हाथ। मर्दानी के खुलासे ने फैंस के उड़ाए होश। लाडली के नखरों से परेशान हुई रानी मुखर्जी। उसने मुझे थप्पड़ मार दिया तो। यह लाइन सुनकर कहीं ना कहीं आपको भी हैरानी तो हुई होगी। लेकिन यह शब्द हमारे नहीं बल्कि बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी के हैं।

जी हां, बॉलीवुड की सबसे स्ट्रांग और बेखौफ एक्ट्रेस माने जाने वाली रानी मुखर्जी को लेकर एक दिलचस्प चर्चा सामने आई है। बड़े पर्दे पर मर्दानी बनकर गुंडों को सबक सिखाने वाली रानी असल जिंदगी में एक शख्स ऐसा है जिससे वह बहुत डरती है। रानी मुखर्जी के इस एक स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नया बवाल छिड़ गया है।

आखिर वो कौन शख्स है जिससे रानी डरती है? यह सवाल अब फैंस के मन में घूमने लगा है। हैरानी की बात तो यह है कि यह डर किसी बाहर वाले से नहीं बल्कि उनकी अपनी 10 साल की लाडली बेटी से जुड़ा है। नानी के एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर घर के अंदर ऐसा क्या होता है? जहां एक मां को ही अपनी बेटी से डर लगता है। क्या यह बस मां बेटी के बीच की प्यारी नोकझोंक है या फिर लाडली के नखरे हैं? आखिर क्या है पूरा मामला? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं। रानी मुखर्जी मर्दानी 3 के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म इस महीने की 30 तारीख को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई है। अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा का चेहरा नहीं दिखाया।

मगर उसके बारे में वह बातें करने से नहीं कतराती हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। रानी ने मर्दानी थिक प्रमोशन के दौरान अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के बारे में खुलकर बात की। वो कहती हैं कि वह अपनी 10 साल की बेटी से डरती हैं और उनका रिश्ता बिल्कुल भी वैसा नहीं है जैसा उनका अपनी मां के साथ हुआ करता था। रानी मुखर्जी ने कहा कि वह अपनी बेटी से डरती हैं और वह उसे थप्पड़ नहीं मार सकती। आदिरा जैन अल्फा है और अगर वह उसे थप्पड़ मारेगी तो उन्हें डर है कि वह कहीं पलट कर मार ना दे। अपनी बेटी के साथ अपने व्यवहार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, वो मुझे भी डांट देती है। वो जैन अल्फा है तो मुझे डांट देती है और मुझे उसकी बात सुननी पड़ती है क्योंकि हर पीढ़ी बदलती है। मुझे मेरी मां से थप्पड़ मिलते थे। मैं अपनी बेटी के साथ ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि मुझे वो वापस थप्पड़ मार देगी। जब मुझे नेशनल अवार्ड मिला, तब वो घर में कूद रही थी।

यह बहुत प्यारा है। लेकिन, क्योंकि वह अल्फा किड है, मैं उससे बहुत डरती हूं। रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि उनकी बेटी को वो मेकअप में नहीं अच्छी लगती है। जब मैं मेकअप पहनती हूं तो वह कहती है मम्मा तुम मेरी मां जैसी नहीं लग रही। जब मैं उसे हटाती हूं तो वह मेरे पास आती है और कहती है कि अब तुम मेरी मम्मी लग रही हो। रानी मुखर्जी का कहना है कि उनकी बेटी ने उनके पापा की जगह ले ली है।

पहले उनके पिता राम मुखर्जी उनके सबसे बड़े सपोर्टर थे। लेकिन उनके चले जाने के बाद अब आदिरा ने उनकी जगह ले ली है। रानी मुखर्जी ने अपनी 10 साल की बेटी को मीडिया से पूरी तरह से दूर रखा हुआ है। उन्होंने आज तक अपनी बच्ची का फेस रिवील नहीं किया और ना ही कभी विपराजी को अपनी बेटी के करीब आने दिया। रानी कहती है कि उनकी बेटी उनकी बड़ी फैन है। लेकिन जिन फिल्मों में वह रोती धोती है उसे वह फिल्म देखना पसंद नहीं। वो थोड़ा प्यार, थोड़ा मैजिक, बंटी और बबली हिचकी जैसी फिल्में देख चुकी है।

Leave a Comment