पहली प्रेग्नेंसी में परेशान हुई 39 की हसीना, एक्टर की बीवी की हालत खराब।

प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन झेल रही एक्टर की बीवी। उम्र निकलने के बाद पहली प्रेगनेंसी में हो रही तकलीफ। बेबी बम को फ्लट करते हुए दिखाया बिगड़ी हालात का सच। 39 की उम्र में करेगी पहले बच्चे का वेलकम। बधाइयों के साथ-साथ लोगों ने दी रोजाना नजर उतरवाने की सलाह।

तो 39 की उम्र में पहली बार मां बनने वाली और फर्स्ट प्रेगनेंसी में तकलीफों को झेलने वाली यह हसीना कोई और नहीं बल्कि बड़े पर्दे के जाट एक्टर रणदीप हुड्डा की लेडी लव लिन लैशराम है।

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि शादी के 2 साल बाद रणदीप और लिन पहले बच्चे के मम्मी पापा बनने वाले हैं। और हाल ही में पेरेंट्स टू कपल ने सोशल मीडिया पर जंगलों के बीचों-बीच से खूबसूरत तस्वीर के जरिए प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट की थी। लेकिन अब 39 साल की उम्र में पहले बच्चे की मां बनने वाली प्रेग्नेंट लिन ने अपना बेबी बम फ्लट किया है। साथ ही साथ फर्स्ट प्रेगनेंसी में हो रही तकलीफों को भी एक फनी रील के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल आप देख सकते हैं कि पहले बच्चे की मां बनने वाली प्रेग्नेंट मिसेज हुड्डा ने अपने लेटेस्ट वीडियो में पिंटस्टी वर्सेस रियल लाइफ प्रेगनेंसी की सच्चाई दिखाई है। आप देख सकते हैं कि वीडियो की शुरुआत में प्रेगनेंसी में बोल्ड और खूबसूरत पोज़ देती हुई कई महिलाएं नजर आ रही हैं। लेकिन अपनी प्रेगनेंसी की रियलिटी फैंस के साथ शेयर करती हुई रणदीप हुड्डा की लेडी लव की उजड़ी हालत आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

आप देख सकते हैं कि प्रेग्नेंट लिन बिखरे बाल डल चेहरे के साथ बैठे हुए और जूस पीती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही दूसरे ही पल मॉम टू बी लिन नूडल्स खाते हुए और रेस्ट करती हुई भी वीडियो में दिखाई दे रही हैं। और यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि प्रिंटस्टी प्रेगनेंसी का असल जिंदगी से कोई भी लेना देना नहीं है। रियल लाइफ में प्रेगनेंसी काफी तकलीफ और अप्स एंड डाउन से भरी जर्नी है। साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि वीडियो में रणदीप हुड्डा की प्रेग्नेंट बीवी के बिखरे बाल, डल चेहरा, नॉर्मल कपड़ों के साथ-साथ नो मेकअप लुक भी देखा जा सकता है। जिसमें लिन अपना बेबी बम भी प्लंट करती हुई नजर आ रही हैं।

और अब इस वीडियो को देखकर लिन की पहली प्रेगनेंसी जर्नी का अंदाजा साफ-साफ लगाया जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मॉम टू बी लिन ने कैप्शन में लिखा मूड बोर्ड और अब लिन का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग खुद को वीडियो पर रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए और कमेंट करते हुए बेस्ट विशेस भी दे रहे हैं।

एक शख्स ने लिखा वेलकम टू पेरेंटहुड। किसी और ने लिखा आपको प्रेगनेंसी की ढेर सारी बधाइयां। आगे भी एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा आपने सच में सच्चाई दिखा दी। इतना ही नहीं कुछ और लोगों ने मां बनने वाली लिन को रोजाना नजर उतरवाने की सलाह देते हुए बेस्ट विशेस भी दी है। गौर करने वाली बात है कि लिन लैशराम अपनी पहली प्रेगनेंसी में काफी एक्टिव भी नजर आ रही हैं। वो सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी जर्नी से रिलेटेड कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कुछ दिन पहले ही खेतों के बीच पोस्ट देती हुई प्रेग्नेंट लिन की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

जिसमें डंगरीज ड्रेस में लिन अपने हाथों में पालक लिए हुए नजर आ रही है। अब प्रेग्नेंट लिन डंगरीज में बेहद प्यारी भी लगी और उनका चेहरा भी काफी ग्लो करता हुआ नजर आ रहा है। रणदीप हुड्डा के लेडी रव के चेहरे पर मम्मास ग्लो देख फैंस खूब तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए। खैर देखना होगा कि कब तक लिन और रणदीप हुड्डा पहले बच्चे के मम्मी पापा बनते हैं और कब तक बेबी हुड्डा के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करते हैं।

Leave a Comment