विराट कोहली की RCB के नए मालिक होंगे रणबीर, IPL टीम का सौदा हुआ पक्का?

क्या फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट वर्ल्ड में होगी रणबीर की एंट्री? क्या आईपीएल के 19वें सीजन के आगाज से पहले आरके की हो जाएगी आरसीबी? क्या विराट कोहली के नए बॉस बनेंगे रणबीर कपूर? क्या विराट की टीम पर अब चलेगा रणबीर का राज? आखिर क्या है इस डील की पूरी डिटेल?

जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएलl के 19वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। और इससे पहले आई है वो खबर जिसने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्रिकेट वर्ल्ड में भी हड़कंप मचा दिया है। क्रिकेट के मैदान से बॉलीवुड के खबरों के बाजार तक सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है और वो है रणबीर कपूर। खबर है कि आरसीबी के नए मालिक और विराट कोहली के नए बॉस बनने वाले हैं रणबीर कपूर। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बड़े-बड़े बिजनेस ग्रुप्स के साथ-साथ अब रणबीर कपूर भी आरसीबी की रेस में उतर चुके हैं। रणबीर आरसीबी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं।

हालांकि इन खबरों का पूरा सच क्या है? वह हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। दरअसल आरसीबी की मौजूदा मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड है जो कि डीआरजीओ ग्रुप का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा मालिक कंपनी आरसीबी की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। जिसके बाद से ही नए निवेशकों के नाम सामने आने लगे हैं और यहीं से इस कहानी में रणबीर कपूर के नाम की भी एंट्री हो गई है। रणबीर का स्पोर्ट्स के लिए क्रेज किसी से छिपा नहीं है।

वो ऑलरेडी एक फुटबॉल टीम के को-ऑनर हैं। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर आरसीबी के नए मालिक हो सकते हैं। हालांकि सच यह है कि रणबीर कपूर पूरी टीम नहीं बल्कि आरसीबी में एक छोटी हिस्सेदारी खरीदने पर सोच विचार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आर के टीम में माइनॉरिटी स्टेक यानी कि एक छोटा हिस्सा खरीदने पर विचार कर रहे हैं। [संगीत] बताया जा रहा है कि यह हिस्सेदारी टीम में करीब 8% तक हो सकती है और यह डील करीब ₹300 करोड़ में फाइनल [संगीत] हो सकती है। हालांकि इस डील को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यह खबरें [संगीत] फिलहाल सिर्फ गॉसिप्स के गलियारों का ही हिस्सा है। वहीं रणबीर के आरसीबी के नए मालिक बनने की खबरों पर बात की जाए तो बता दें कि अगर यह डील होती भी है तब भी रणबीर कपूर पूरी तरह से आरसीबी के नए मालिक नहीं होंगे।

आर के की भूमिका ब्रांड वैल्यू और प्रमोशनल फेज तक सीमित रह सकती है ना कि टीम के फैसले लेने वाले मालिक की। जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर ऑलरेडी एक फुटबॉल टीम के मालिक है। साल 2014 में रणबीर कपूर ने इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी खरीदी थी। रणबीर इस टीम के कोऑनर हैं। रणबीर 11 साल से इस टीम से जुड़े हुए हैं और अब अगर वह आईपीएल टीम आरसीबी में भी हिस्सेदारी खरीद लेते हैं तो आर के क्रिकेट के मैदान में बैट नहीं बल्कि बिजनेस का लगाएंगे।

Leave a Comment