‘रामायण’ को बचाने के लिए रणवीर ने भंसाली को दे दिया अल्टीमेटम।

2026 में रणबीर कपूर की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। पहली है संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर। दूसरी नितेश तिवारी की रामायण पार्ट वन। यह दोनों ही फिल्में रणबीर के करियर के लिहाज से बेहद जरूरी है। मगर दिक्कत यह है कि भंसाली ने अब तक लव एंड वॉर के लिए कोई रिलीज़ डेट फाइनल नहीं की है। इस फिल्म की रिलीज़ में होने वाली देरी सीधे रामायण को प्रभावित करेगी। ऐसे में रणबीर ने भंसाली को एक अल्टीमेटम दे दिया है।

रामायण के मेकर्स ने काफी पहले ही इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी थी। प्लान के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीपावली और दूसरा पार्ट 2027 की दीपावली पर रिलीज़ होना है। वहीं दूसरी ओर भंसाली की लव एंड वॉर ईद 2026 पर रिलीज़ के लिए अनाउंस हुई थी। मगर फिल्म की शूट में हो रही देरी की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। मगर कोई नई रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई। भंसाली इसे बनाने में वक्त ले रहे हैं। अगर इसकी शूटिंग और खींची तो रामायण और लव एंड वॉर की रिलीज़ के बीच ज्यादा गैप नहीं बचेगा। रणबीर नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो वो दोनों फिल्मों के बीच कम से कम 4 महीने का गैप चाहते हैं।

खबर है कि उन्होंने भंसाली और उनकी टीम को मार्च तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने की सलाह दी है। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया रणबीर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लव एंड वॉर और रामायण के बीच कम से कम 4 महीने का अंतर हो। क्योंकि रामायण की डेट आगे नहीं बढ़ सकती। इसलिए रणबीर ने भंसाली से रिक्वेस्ट की है कि वो जून 2026 तक लव एंड वॉर को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दें। लव एंड वॉर डिफेंस और एयरफोर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी है। इसलिए भंसाली इसे अगस्त में इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त वाले वीकेंड पर रिलीज़ करना चाहते हैं।

इसके 2 महीने बाद रामायण नवंबर की शुरुआत में रिलीज़ होगी। सूत्रों के मुताबिक रणवीर को लगता है कि ऐसा करने से लव एंड वॉर और रामायण के बीच काफी कम गैप बचेगा। वह इस बात को लेकर श्योर हैं कि लव एंड वॉर जून में ही रिलीज हो। रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा भी इस बात का दबाव बना रहे हैं कि भंसाली लव एंड वॉर को जून में लेकर आए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि लव एंड वॉर का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस किसी भी तरीके से रामायण को प्रभावित करें। खासकर यह जानते हुए कि रामायण एक बहुत बड़ी फिल्म है। लव एंड वॉर की शूटिंग फिलहाल चल रही है।

इसलिए भंसाली ने अब तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कुछ भी घोषणा नहीं की है। संभव है कि रणबीर के इस फरमान के बाद वो जल्द ही इस फिल्म को लेकर कोई बड़ी अनाउंसमेंट कर दे कर कर देंगे। इस मामले का एक सिरा सलमान की बैटल ऑफ गलवान से भी जुड़ सकता है। यह फिल्म पहले जनवरी 2026 में रिलीज़ होने वाली थी मगर शूटिंग दिसंबर तक पूरी होगी। इसलिए इसे जनवरी में रिलीज़ नहीं किया जा सकता।

यह भी एक वॉर फिल्म है इसलिए मेकर्स चाहेंगे कि इसे किसी ऐसी तारीख पर रिलीज़ किया जाए जब देश में देशभक्ति का माहौल हो। इस लिहाज से 15 अगस्त से बेहतर तारीख नहीं हो सकती। अगर लव एंड वॉर जून में आती है और सलमान अपनी फिल्म को ईद पर लाने की ज़िद छोड़ देते हैं तो संभव है कि बैटल ऑफ गलवान 15 अगस्त के आसपास रिलीज हो।

Leave a Comment