एक बार फिर रणबीर ने आलिया के साथ की दिल जलाने वाली हरकत। फिर बना रणबीर आलिया के रिश्ते का मजाक। राहा के मम्मी पापा के रिश्ते पर फिर उठाई लोगों ने उंगलियां। कपूर खानदान के बहू बेटे के बीच प्यार, इज्जत, परवाह सब कुछ खत्म होने की फिर शुरू हुई चर्चा।
तो क्या है वायरल वीडियो का पूरा सच? जी हां, यह दावे और सवाल हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का यह वीडियो देखा है। वीडियो के वायरल होते ही रणबीर के जेस्चर को लोगों ने रेड फ्लैग बताकर खूब ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
और एक बार फिर रणबीर और आलिया के रिश्ते पर भी लोगों ने कई-कई दावे करना और सवाल उठाना शुरू कर दिया है। अब क्यों रणबीर के जेस्चर को देखकर लोगों ने रेड फ्लैग बताया? तो क्यों एक बार फिर से राह के मम्मी पापा के रिश्ते पर लोगों ने उठाई है उंगलियां?
क्या है यह पूरा मैटर? आइए आपको समझाते हैं। दरअसल जैसा कि आप देख सकते हैं कि वायरल होते वीडियो में रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचने पर गाड़ी से पहले रणबीर कपूर बाहर निकलते हैं और बिना आलिया का वेट किए आगे चले जाते हैं। अब आलिया को गाड़ी के अंदर छोड़कर रणबीर का यूं अकेले चले जाना ही लोगों को खटक गया है और इस जेस्चर को लेकर ही इंटरनेट पर बवाल ही शुरू हो गया है। वेल आगे आप वीडियो में यह भी देख सकते हैं कि रणबीर जैसे ही गाड़ी से उतरते हैं .
तो सीधा बिना अपनी लेडी लव का वेट किए रेस्टोरेंट के बाहर जाकर खड़े हो जाते हैं और अब आलिया बेहद खूबसूरत अटायर में अकेले ही गाड़ी से उतरती हैं [संगीत] और आगे खड़े रणबीर के पास जाती हैं। जिसके बाद दोनों एक साथ रेस्टोरेंट में एंट्री लेते हैं। अब यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते आग की तरह वायरल भी हो गया और लोगों ने हमेशा की तरह राह के मम्मी पापा के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए दोनों को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। किसी ने प्यार खत्म होने का दावा किया तो किसी ने दोनों के बीच सिर्फ नाम का रिश्ता होने की चर्चा भी शुरू कर दी है। तो एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा दोनों में जरा भी प्यार नहीं है। आगे भी किसी और ने लिखा रणबीर रेड फ्लैग है। एक और गुस्सा आए यूजर ने लिखा आलिया यह डिर्व नहीं करती।
किसी और शख्स ने भी लिखा ना इज्जत है ना प्यार है बस नाम का रिश्ता [संगीत] लगता है। तो सुना आपने वायरल वीडियो के आधार पर लोगों ने दोनों के रिश्ते को जज करने के साथ-साथ कई-कई बातें बनाना भी शुरू कर दिया है। लेकिन सच तो यह है कि गाड़ी से उतरने के बाद जिस जगह पर खड़े होकर रणबीर अपनी बीवी का इंतजार कर रहे थे। उस जगह में मुश्किल से पांच कदमों का ही फासला था और चारों तरफ पेप्राज़ी और मीडिया के लोगों की भीड़ भी थी।
ऐसे में रणबीर कार से उतरते ही वहां खड़े हो भी नहीं सकते थे क्योंकि उस सिचुएशन में एक्टर को पेप्रा ही बुरी तरह से घेर लेते और बहुत से लोगों ने इस बात को समझा भी और दोनों की जोड़ी पर प्यार भी बरसाया। बहरहाल बात करें पावर कपल के लुक के बारे में तो बता दें आलिया ग्लिटरी आईवरी साड़ी में कहर छाती दिखी तो रणबीर ब्लैक कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट में कमाल दिखे।
