यशराज फिल्म के खिलाफ फूटा रणवीर शौरी का गुस्सा बोले – जो अक्षय के साथ किया वही मेरे साथ भी..

अक्षय कुमार ने जब यशराज फिल्म्स के साथ दिल तो पागल है फिल्म की थी तब कहा जाता है कि अक्षय कुमार को यश चोपड़ा ने फिल्म के लिए पेमेंट भी नहीं दी थी और तो और अक्षय को यह बताया था कि तुम्हें मैंने इस फिल्म में कास्ट किया यशराज फिल्म्स में इतनी बड़ी फिल्म में कास्ट किया तुम्हारे ऊपर मैंने एहसान किया है।

यह किस्सा काफी मशहूर है और तब से यह एक बात भी पता चली कि एक्टर्स को कई बार प्रोडक्शन हाउसेस एक्सप्लइट भी करते हैं और जो यशराज फिल्म्स ने अक्षय कुमार के साथ किया वही एक और एक्टर के साथ किया। इस एक्टर ने टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म में काम किया। लेकिन इस एक्टर को भी यशराज फिल्म्स ने अंडर पे किया। बहुत कम पैसा दिया। यह एक्टर है रणवीर शौरी जिन्होंने एकता टाइगर फिल्म में काम किया।

रणवीर शौरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि एकता टाइगर फिल्म सुपरहिट हुई और उनके रोल की भी काफी तारीफ हुई। यश चोपड़ा साहब और सलीम खान साहब दोनों ने खुद रणवीर शौरी के काम की तारीफ की। रणवीर शौरी के लिए यह बहुत बड़ी बात थी। फिर इस फिल्म का सीक्वल बना टाइगर 2।

इस फिल्म में भी रणवीर शौरी को रोल ऑफर हुआ। हालांकि जो रोल उनका पहली फिल्म में था सेकंड वाली फिल्म में रोल काफी छोटा था। रणवीर शौरी काफी शॉक्ड रह गए कि मेरे काम की तारीफ हुई। मेरा काम पसंद आया तो मुझे ज्यादा रोल मिलना चाहिए था और फीस भी अच्छी मिलनी चाहिए थी। लेकिन यहां तो इन्होंने रोल भी कम कर दिया और फीस तो बहुत ही कम कर दी। रणवीर शौरी ने यशराज फिल्म वालों को कंफ्रंट भी किया और कहा कि मेरा रोल पसंद आया। उसके बावजूद तुम मुझे छोटा रोल दे रहे हो और इतने कम पैसे दे रहे हो। यशराज वालों ने साफ कह दिया कि यही पैसा हम दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ नहीं दे सकते। तो रणवीर शौरी ने यह फिल्म छोड़ दी।

इसके बाद जब टाइगर 3 फिल्म बनी तो रणवीर शौरी को एक बार फिर से अप्रोच किया गया। इस बार रणवीर शौरी को अप्रोच इसलिए किया गया क्योंकि वो उनके कैरेक्टर को मारना चाहते थे। रणवीर शौरी को यह बात काफी शॉकिंग लगी कि एक तो तुम मुझे अप्रोच कर रहे हो पैसा भी कम दे रहे हो और अब मेरे कैरेक्टर को मार रहे हो इसके लिए तुम मुझे अप्रोच कर रहे हो। तो यशराज वालों ने कहा हां। इसके बावजूद रणवीर शौरी ने इस रोल को एक्सेप्ट किया। उनका कहना है कि थर्ड इंस्टॉलमेंट में चाहे मेरे कैरेक्टर को यह लोग मार रहे थे, लेकिन इन्होंने पैसा इस बार डिसेंट ऑफर किया था। इसीलिए मैंने इस बार यह रोल एक्सेप्ट कर लिया। तो कई बार प्रोडक्शन हाउसेस इस तरह से एक्टर्स की फीस के साथ और उनके किरदारों के साथ खेलते हैं।

रणवीर शौरी को टाइगर से बिल्कुल आउट कर दिया गया एक डिसेंट अमाउंट देकर। वहीं बात करें अगर अक्षय कुमार की तो हां अक्षय कुमार को यशराज फिल्म्स ने दिल तो पागल है जैसी सुपरहिट फिल्म दी। लेकिन उसके आगे भी अक्षय कुमार ने काफी काम किया है। वह अपने दम पर किया है। रिसेंटली एक फिल्म मेकर ने अक्षय कुमार को लेकर कहा था कि अक्षय को कोई इंडस्ट्री में सीरियस नहीं लेता है।

वेल, अगर अक्षय को इंडस्ट्री में कोई सीरियस नहीं लेता है, उसके बावजूद वह इतना शानदार करियर बना सकते हैं और इतने करोड़पति एक्टर बन सकते हैं तो सोचो अगर इंडस्ट्री ने अक्षय को सीरियस लिया होता तो वो कितने अमीर होते।

Leave a Comment