सलमान खान की हीरोइन ने धोखे से की शादीशुदा मर्द से शादी। बेटियां होने पर सासू मां ने किया खूब । शोबिस की दुनिया से दूर अपनाई गुमनामी की जिंदगी। मैरिड लाइफ में खूब तबाही के बाद आज है ऐसी जिंदगी। तो यहां हम बात कर रहे हैं सलमान खान की हीरोइन और एक्ट्रेस रंबा के बारे में।
जी हां, भाईजान की मोस्ट पसंदीदा फिल्मों में शामिल जुड़वा और बंधन में सलमान खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस आज यानी कि 5 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 48 साल की हुई एक्ट्रेस ने 90 के दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। तो आज रंभा के बर्थडे की स्पेशल रिपोर्ट में जानते हैं एक्ट्रेस की लाइफ के उस मुश्किल दौर के बारे में जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी पर गहरा और बुरा असर डाला। सबसे पहले आपको बता दें कि 1995 में फिल्म जल्लाद से बड़े पर्दे पर एंट्री करने वाली रंबा ने बड़े पर्दे पर जब एंट्री ली तो चारों तरफ उनकी सक्सेस के चर्चे होने लगे थे। इतना ही नहीं अपने करियर में एक्ट्रेस ने अनिल कपूर, रजनीकांत, सलमान खान और अजय देवगन के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती और बी टाउन के हीरो नंबर वन यानी कि गोविंदा के साथ भी काम किया था। रंभा अपने एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने चाम से भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती थी। तो एक्ट्रेस की खूबसूरती पर भी लाखों लोग फिदा होते थे।
बता दें जब रंबा का करियर पीक पर था तब उन्होंने 8 अप्रैल साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्र कुमार पदनाथन से शादी की थी। तो वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा भी कह दिया था। तो वहीं रंबा ने शादी के सालों बाद अपने पति पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से रंबा और उनके शादीशुदा रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इतना ही नहीं साल 2016 में तो यह खबरें भी बाहर आई थी कि एक्ट्रेस अपने पति से अलग होने वाली हैं यानी कि तलाक लेने वाली है। हालांकि इन खबरों को खुद रंभा ने खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद बता दिया था। इतना ही नहीं रमा को लेकर एक बार यह अफवाह भी फैली थी कि उन्होंने जान देने की करने की कोशिश की थी।
दरअसल एक्ट्रेस को साल 2008 में बेहोशी की हालात में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जिसकी वजह से इस तरह की बातें भी सामने आई थी। लेकिन बाद में रंबा ने बताया था कि वह शूटिंग के दौरान बेसुद हो गई। आपको बता दें कि पति पर शादीशुदा होने का इल्जाम लगाने से लेकर एक्ट्रेस ने दो बेटियों के जन्म के बाद भी काफी टॉर्चर झेला है।
जी हां, वायरल खबरों के मुताबिक रंबा ने पहले दो बेटियों को जन्म दिया था। जिस वजह से एक्ट्रेस के सास बेहद नाराज थी और उसी नाराजगी के चलते वह अक्सर अपनी बहू यानी कि एक्ट्रेस के साथ गलत बिहेवियर किया करती थी और उन्हें प्रताड़ित भी किया करती थी। बहरहाल बता दें कि रंबा के अब तीन बच्चे हैं जिनकी परवरिश में एक्ट्रेस अपना सारा दिन बिताती हैं और शोबिस की दुनिया से भले ही आज एक्ट्रेस दूर हो लेकिन अपनी फैमिली और पति के साथ अपनी लाइफ के बेस्ट पलों को और बेस्ट लाइफ को जी रही हैं। साथ ही आपको बता दें रमाबा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ के जुड़े हुए हर अपडेट शेयर करती रहती हैं।