चचेरे भाइयों के बीच आई खूबसूरत हसीना। लड़की ने डाली खून के रिश्ते में दरार। राम लक्ष्मण जैसे भाई बने एक दूसरे के जाने दुश्मन। 18 साल तक सुपरस्टार भाइयों ने नहीं की एक दूसरे से बात। होश उड़ा देगा खून के रिश्ते में नफरत का यह किस्सा।
तो एक हसीना के चक्कर में दुश्मन बने यह भाई कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार ब्रदर्स रामचरण और अलू अर्जुन हैं। जी हां, यह तो सभी जानते हैं कि रामचरण और अलू अर्जुन टॉलीवुड के टॉप हीरोज़ होने के साथ-साथ रिश्तेदार भी हैं।
गौर करने वाली बात है कि बचपन से एक साथ पले भड़े और एक ही घर में खेलने कूदने वाले सुपरस्टार भाइयों के बीच एक हसीना ऐसी आई कि सालों तक दोनों भाइयों ने बात करना तो दूर एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखी थी। कहा जाता है कि एक हीरोइन के चक्कर में पड़े दोनों भाइयों राम और अलू अर्जुन के बीच जबरदस्त क्लेश हुआ था और दोनों ने 18 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की थी। तो क्या है इस किस्से की पूरी कहानी आइए आपको बताते हैं। सबसे पहले बता दें कि पुष्पा से स्टार बनने वाले अलू अर्जुन के करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थी कि वह एक हसीना के प्यार में दीवाने थे। और यह खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस नेहा शर्मा थी।
क्रोक फिल्म से लड़कों के दिलों पर राज करने वाली नेहा शर्मा ने करियर की शुरुआत तेलुगु इंडस्ट्री से की थी और उस वक्त ऐसी खबरें खूब सुनने को मिली थी कि नेहा और अलू एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। इतना ही नहीं अफवाहें तो यह भी थी कि दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर गिरफ्तार थे कि जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन फिर वक्त के साथ दोनों के बीच दूरियां आई और रिश्ता खत्म हो गया।
वेल अब एक भाई के साथ प्यार के रिश्ते में रहने के बाद साल 2007 में यह खबरें फिल्मी गलियारे में खूब वायरल हुई कि नेहा शर्मा अपने एक्स बॉयफ्रेंड और अलू अर्जुन के भाई रामचरण को डेट कर रही हैं। एक साथ एक फिल्म में काम करने के बाद यह चर्चा काफी तेज हुई थी कि राम और नेहा के बीच कुछ चल रहा है। इंडस्ट्री में यह बात आग की तरह फैली कि दोनों के बीच नजदीकियां अब प्यार में बदल गई हैं। इतना ही नहीं अफवाहें तो यहां तक भी फैल चुकी थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है और हनीमून पर भी चले गए हैं।
अब नेहा शर्मा और अपने भाई की डेटिंग की खबरों ने अलू अर्जुन का ना सिर्फ दिल बल्कि भरोसा भी तोड़ दिया था। नेहा शर्मा संग शादी के सपने सजाने वाले अलू अर्जुन इस घटना से मेंटली और इमोशनली काफी डिस्टर्ब हुए थे।
साथ ही यह दावे भी किए जाते हैं कि नाराज अलू अर्जुन ने 18 साल तक अपने चचेरे भाई रामचरण से बातचीत नहीं की थी। हालांकि एक्टर ने कभी भी नेहा शर्मा की वजह से अपने भाई संग रिलेशन खराब होने की वजह को एक्सेप्ट नहीं किया है।
