फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइड से आए एक्टर्स के लिए करियर बनाना आसान नहीं है सबसे पहले तो ढंग का काम ढूंढना ही बहुत मुश्किल हो जाता है काम मिल गया तो यह डर रहता है कि कहीं रिप्लेस ना हो जाए शूट शुरू हो जाती है तो दिल को एक ठंडक होती है कि चलो काम की शुरुआत तो हुई लेकिन शूट खत्म होने के बाद जब पोस्ट प्रोडक्शन में फिल्म जाती है तब भी टेंशन रहती है कि मेरे सीन कहीं काट तो नहीं दिए जाएंगे यह सब प्रॉब्लम्स और हर्डल्स को क्रॉस करते हुए जब किसी एक्टर की फिल्म रिलीज हो जाती है और वह बड़े पर्दे पर आ जाता है तब भी उसकी मुश्किलें खत्म नहीं होती है क्योंकि उसे पेमेंट के लिए दर-बदर भटकना पड़ता है ऐसा ही कुछ हुआ है उस एक्टर के साथ जिसने दो से तीन साल पहले एक फिल्म कर दी थी लेकिन उसे उस फिल्म की पेमेंट आज तक नहीं मिली है और पेमेंट के नाम पर मिली है सिर्फ और सिर्फ तारीख पे तारीख यह एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत फिल्म में काम कर चुके हैं.

एक्टर फराज खान ने आज पूजा एंटरटेनमेंट के नाम एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने गणपत फिल्म में शूट किया था उनके सीन्स भी फिल्म में हैं इसके बावजूद उन्हें अपनी फीस आज तक नहीं मिली है ₹3 लाख वो आज भी पूजा एंटरटेनमेंट से मांगते हैं फराज ने बताया कि जब भी यह पूजा एंटरटेनमेंट के पास अपना पैसा मांगने गए तो पूजा एंटरटेनमेंट की तरफ से एक नया बंदा सामने कर दिया गया जो हर बार फराज को एक नई डेट देता है इसमें एजे जाहिर शाह और अब नया बंदा ओमकार है जो टालमटोल कर रहा है उनकी पेमेंट के लिए फराज ने क्लियरली कह दिया है कि अब बहुत हो चुका है मैं बहुत भुगत चुका हूं मेरे साथ बदतमीजी भी बहुत हुई है आप मेरी पेमेंट क्लियर कर दीजिए नहीं तो मैं आपके खिलाफ तीन एक्शन लूंगा पहला तो लीगल नोटिस आपको भिजवाऊंगा दूसरा मैं मीडिया में आपके बारे में बात करूंगा और आप लोगों को एक्सपोज करूंगा किस तरह से आपने मेरी पेमेंट रोकी और तो और सोशल मीडिया पर जितने भी प्लेटफॉर्म्स हैं वहां पर मैं आपके साथ काम किए हुए खराब एक्सपीरियंस के बारे में बात करता रहूंगा और अपने पेमेंट की आवाज उठाता रहूंगा.


