महीनों से देश से दूर है आइटम गर्ल राखी सावन पेट के ऑपरेशन के बाद दुबई में जमा लिया डेरा पुलिस के डर से नहीं आ रही है इंडिया तो सात समंदर पार दुबई में है एक्ट्रेस का आलीशान आशियाना जी हां फिल्म दुनिया में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को लोग उनके बोल्ड अंदाज के लिए तो खूब जानते ही हैं वहीं लोग उन्हें पब्लिकली देखने का भी खूब इंतजार करते हैं आखिर वह फैंस को एंटरटेन जो करती हैं.
हालांकि लंबे समय से राखी सावंत देश में नजर नहीं आई है और उनके चाहने वाले हैरान हैं कि हमेशा ही मीडिया के सामने अजीबोगरीब हरकतें करके लाइमलाइट बटोरने वाली राखी अब कहां है तो हम आपको यह बता दें कि राखी भारत में है ही नहीं बल्कि वह तो सात समंदर पार दुबई में रह रही हैं जी हां दो बार शादी करने के बाद आज भी राखी अकेली हैं और दुबई में उन्होंने अपना डेरा जमा लिया है आखिर वहां एक्ट्रेस की खुद की अकेडमी जो है साथ ही साथ उनके वहां दो आलीशान घर भी हैं तो चलिए क्यों ना आज हम आपको उनके दुबई वाले लग्जरी घर की ही सैर करा दें.
अब सबसे पहले तो आपको यह बताना बनता है कि राखि का यह दुबई वाला अपार्टमेंट उन्हें उनके दूसरे एक्स पति आदिल खान दुरानी ने निकाह से पहले तोहफे में दिया था मैं कुछ वक्त पहले खुद राखी ने ही अपने सात समंदर पाल वाले घर का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया किया था जिसके जरिए उन्होंने फैंस को अपने दुबई वाले घर की झलक दिखाई थी राखी नज इंसाइड हाउस टूर वीडियो अपने फ्लोरिंग से लेकर हर चीज बेहद लग्जरियस थी उनके घर की थीम वाइट रखी गई है जिसे डार्क ब्राउन कलर के पैटर्न से कॉमिनेशन दिया गया है इसके बाद अब देखिए राखी के स्पेशियस लिविंग रूम का नजारा जिसका एरिया काफी बड़ा है.
और वह उसकी सैर करा रही हैं वहीं राखी का बेडरूम भी काफी बड़ा और लाविश है बिग साइज बेड और वाइट फ्लोरिंग इस रूम की हाईलाइट है इसके बाद हम आपको दिखाते हैं राखी के खूबसूरत वॉशरूम को जहां हर चीज अपने आप में खास तरीके से बनाई गई है यानी कि यहां नहाते हुए भी आप लग्जरी फीलिंग ले सकते हैं राखी के घर एक-एक झलक देख साफ जाहिर है कि उनका यह घर किसी महल से कम नहीं है बहरहाल बीते काफी समय से राखी की पर्सनल लाइफ का ड्रामा खबरों में बना हुआ है आखिर राखी सावंत अपने देश को छोड़कर दुबई में रह रही हैं.
और इसके पीछे की वजह उनके दूसरे एक्स हस्बैंड आदिल खान दुरानी है आपको बता दें कि भारत में राखी के खिलाफ एक केस दर्ज है जिसमें उनकी गिरफ्तारी होनी है ऐसे में राखी को अपनी गिरफ्तारी का डर है और इसी डर की वजह से वह दुबई में रहने लगी हैं राखी पर उनके पूर्व पति दल खान ने उनके खिलाफ प्रॉपर्टी फ्रॉड केस दर्ज करवाया है जिसमें राखी को अरेस्ट किया जाना है.