आज ज़ी रही है गाय, कुत्ते और सांपो के बीच ज़िन्दगी जो कर चुकी है सभी स्टार्स के साथ काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो एक टाइम पर काफी फेमस काफी पॉपुलर हुए लेकिन अब इंडस्ट्री से गायब हो गए उन्हीं में से एक है फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस राखी गुलजार राखी गुलजार की पर्सनल लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रही है।

उन्होंने गुलजार के साथ शादी की लेकिन यह शादी काफी अप्स एंड डाउन से गुजरी राखी को जब बेटी मेघना हुई तो मेघना के एक साल होने पर ही राखी गुलजार से अलग रहने लगी आखिर राखी गुलजार अब है कहां वह क्या करती है इसकी डिटेल्स बेहद इंटरेस्टिंग है जहां एक तरफ लोगों को लगता है कि राखी कहीं गायब हो गई है पता नहीं वह कहां है।

कैसे जी रही है वहीं उनकी लाइफ से रिलेटेड जो डिटेल सामने आई है उसे ऐसा लगता है कि इस उम्र में उन्हें जो करना चाहिए वो वही कर रही है राखी गुलजार जो एक टाइम पर मुंबई में अपने लक्जरी बंगलो में रहा करती थी उन्होंने अब बंगलो छोड़ दिया है वह अपने फार्म हाउस पर रहती है और इस फार्म हाउस पर वह लग्जरी के लिए नहीं बल्कि अपने शौक के लिए रहती है राखी गुलजार का पनवेल में एक फार्म हाउस है।

यह फार्म हाउस बहुत बड़ा है और इस फार्म हाउस पर राखी गुलजार ने ना सिर्फ खेतीबाड़ी की हुई है बल्कि यहां पर उन्होंने जानवर भी पाले हुए हैं राखी गुलजार के पास 32 गाय हैं नौ कुत्ते उनके फार्म हाउस पर है इसके अलावा उन्हें चिड़ियां का भी बहुत शौक है तो उन्होंने बहुत सारी चिड़िया भी पाली हुई है।

बस इन्हीं सब चीजों में राखी गुलजार का वक्त बीतता है वह मुंबई कम ही आना पसंद करती है मुंबई की लाइफ बहुत बिजी है यहां ट्रैफिक बहुत है केस बहुत है इसीलिए राखी गुलजार शांति से पनवेल में अब अपनी जिंदगी काट रही है उनके फार्म हाउस का नाम है रूट्स और यहीं पर वह टाइम स्पेंड करना पसंद करती है

Leave a Comment