घातक बीमारी की चपेट में राकेश रोशन। बैंग बैंग एक्टर ऋतिक के पापा ने हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर। गर्दन की सर्जरी के बाद ऐसी हुई राकेश की हालत। गले के कैंसर के बाद फिर शुरू हुई नई परेशानी। जी हां, बॉलीवुड के ग्रेट गॉड ऋतिक रोशन के सुपरस्टार पिता राकेश रोशन हिंदी सिनेमा का बड़ा चेहरा हैं। 75 साल की उम्र में भी बेहद यंग और डैशिंग दिखने वाले राकेश रोशन इन दिनों घातक बीमारी से जूझ रहे हैं।
दरअसल बीते दिनों ही राकेश रोशन अपने सीरियस हेल्थ इशूज़ की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। इसके बाद राकेश की बेटी सुनैना ने अपने बीमार पिता का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया था कि उनके गले की ट्रीटमेंट हुई है। जी हां, आपको बताते चले कि गले के रोग के बाद अब राकेश रोशन फिर से नई परेशानी से बीते लंबे वक्त से सफर कर रहे थे। दरअसल ऋतिक रोशन के पापा के गले के दोनों कैरोडिट धमनियां 75% से ज्यादा ब्लॉक हो चुकी थी। इसके बाद उनके गले की ट्रीटमेंट हुई है।
तो अब खुद 75 साल के एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपनी सक्सेसफुल सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है। इतना ही नहीं राकेश ने ट्रीटमेंट का एक्सपीरियंस भी शेयर करते हुए लोगों को एडवाइस भी दी है। बता दें कि राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा यह हफ्ता वाकई आंख खोलने जैसा रहा। पूरी बॉडी के रेगुलर हेल्थ चेकअप के दौरान हार्ट की सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर ने मुझे गले की चेकअप करने की एडवाइस दी थी। उसके बाद संयोग से हमें पता चल सका कि बिना सिम्टम्स मेरे ब्रेन की दोनों कैरोडिक धमनियां 75% से ज्यादा ब्लॉक हो चुकी थी। इसे नजरअंदाज करना वाकई डेंजर हो सकता था। इतना ही नहीं राकेश ने अपनी बात को आगे कंटिन्यू करते हुए आगे यह भी बताया कि मैं अस्पताल में एडमिट हुआ और अपना ट्रीटमेंट करवाया। अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट आया हूं। उम्मीद है जल्द ही मैं वापस वर्कआउट पर लौट सकूंगा।
मैं यह उम्मीद भी करता हूं कि यह दूसरों को अपनी हेल्थ को टॉप पर रखने के लिए इंस्पायर कर सकेगा। स्पेशली जहां से दिल और दिमाग का संबंध हो। यह 45-50 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बहुत जरूरी है। तो सुना आपने अब गले की सर्जरी के बाद घर लौटे राकेश रोशन की लेटेस्ट तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत बढ़िया लग रहे हो सर। आगे अनिल कपूर ने भी हार्ट और मुक्के वाले इमोजी शेयर करते हुए राकेश रोशन का हौसला बढ़ाया।
बहरहाल बात करें राकेश रोशन के बारे में तो बता दें सुपरस्टार एक्टर और डायरेक्टर को साल 2018 में भी गले का कैंसर हुआ था। जिसके सर्जरी और लंबे इलाज के बाद राकेश रोशन कैंसर फ्री हो सके थे। लेकिन अब नेक्स्ट सर्जरी के बाद राकेश फिलहाल अपनी हेल्थ पर पहले से भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।