खबर एक बार फिर आपको दे दें। चूरू के भानुदा गांव के पास फाइटर प्लेन हादसा हुआ। राजस्थान के चूरू में यह हादसा हुआ है। जहां पर वायुसेना का प्लेन फट गया। तस्वीरें भी हम आपको दिखा रहे हैं चूरू के रतनगढ़ में जहां पर फाइटर प्लेन फट गया गया और फटने के साथ ही प्लेन में आग लग गई और एक बड़े इलाके में देखिए यहां पर जो पेड़-पौधे थे वह भी जल गए हैं। फाइटर प्लेन का मलबा बिखरा हुआ है। दूर-दूर तक बिखरा हुआ है।
जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके मुताबिक कोई जो जेट विमान है वो यहां पे क्रैश हुआ है और जो इसका मलवा है वो मौके के ऊपर डला हुआ है और इस यहां लोगों की जो भीड़ है वो भी मौके के ऊपर जमा है। लोग जो 10 मरीज है उनके द्वारा बताया गया कि एक फाइटर जो एक प्लेन था वो प्लेन और हवा के अंदर और अचानक उसके अंदर आग लगी जिसके बाद यह दुर्घटना हुई है। जी जी मनोज पायलट और को पायलट इस बारे में कोई जानकारी मिल रही है क्या? नहीं अभी इस तरह की पुख्ता जानकारियां हमारे पास नहीं आई है लेकिन पुलिस के वहां मौके पर पहुंचने के बाद ही और यह जानकारी है वो निकल के सामने आ पाएगी। यह हादसा कब हुआ अब से कितनी देर पहले? हेलो आवाज आ रही है आपको? तो चूरू में फाइटर प्लेन फटा हुआ है। कुछ देर पहले ही यह हादसा हुआ। जहां पर वायुसेना का प्लेन क्रैश कर गया। शुरुआती जानकारी जो सामने आ रही है प्लेन क्रैश की इसके बारे में और आपको बता दें भानोदा गांव में प्लेन हादसा हुआ है।
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इसमें पायलट कोपायलट कितने थे। लेकिन एक गांव में गिरा यह प्लेन क्रैश होने के बाद। पहले उसमें आग लगी जिसके बाद यह जमीन से टकराया। अभी तक की जो खबर आ रही है उसके मुताबिक और इस क्रैश के साथ ही वहां हड़कंप मच गया। इस वक्त राजल देसर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है। आधिकारिक तौर पर अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जो लोग यहां पर मौजूद हैं चश्मदीद उनके मुताबिक विमान बेकाबू हो गया था। जिसके बाद वह जमीन पर गिरा और छोटे-छोटे टुकड़ों में बट गया और यहां खेत में आग भी लग गई।
विमान के टकराने के साथ ही दूर-दूर तक विमान का मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है और लगभग 12:40 पर यह घटना हुई है। अभी तक की जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक 12:40 पर यह दुर्घटना हुई राजस्थान के चूरू में। हुई कि क्या यह मिली है। लेकिन क्योंकि जो मलबा है वहां पास में और जो लोकल लोग हैं वहां पर वह बता रहे हैं कि यह छोटा विमान है और अगर छोटा विमान है क्योंकि उसके अंदर यह भी हो सकता है कि वायुसेना का कोई चौपर भी हो सकता है क्योंकि जब तक वायुसेना से औपचारिक रूप से ये बताया नहीं जाता है कि क्या ये मिग है या दूसरा विमान है या फिर चौपर है।
इसका एक औपचारिक रूप से अब थोड़ा सा इंतजार करना होगा कि जब वायुसेना अपनी तरफ से कंफर्म करके और बता दे कि आखिर और इस वक्त एक चश्मदीद इस वक्त हमारे साथ जुड़ गए हैं। फोन लाइन पर हैं। प्रेम कुमार जी आपने क्या देखा? हादसा कैसे हुआ?