तू सलीम का बेटा है और मेरे लिए ऐसी सोच रखता है ? ….” जब ये बोल के भगाया खान ब्रदर्स को काका ने

जुलाई 2012 में फिल्म इंडस्ट्री ने खोया था अपना सबसे पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना जी को। राजेश खन्ना जी की निधन के 2 साल बाद ही 2014 में उनका आशीर्वाद बंगलो बिक जाता है। यह फैसला राजेश खन्ना की प्रॉपर्टी के जो हकदार होते हैं यानी कि राजेश खन्ना की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी यह दोनों मिलकर फैसला लेते हैं और इस बंगलो की डील की जाती है और यह बंगलो बेचा जाता है बिजनेसमैन शशि किरण शेट्टी को।

इस बंगलो के बिकने के बाद मीडिया में कई जगह कहा गया कि यह बंगलो अगर राजेश खन्ना जिंदा होते तो कभी नहीं बिकता क्योंकि वह आशीर्वाद बंगलों को कभी बेचना ही नहीं चाहते थे। वो तो इस बंगलो को म्यूजियम बनाकर रखना चाहते थे। इनफैक्ट एक स्टार से जब वो डाउनफॉल की तरफ जा रहे थे। जब उनके पास इनकम टैक्स के नोटिससेस आए पड़े थे। हर छोटे-मोटे इशू में फाइनेंशियल क्राइसिस हो रहे थे। तब भी राजेश खन्ना साहब ने आशीर्वाद को बेचने की सोची तक नहीं।

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान ने राजेश खन्ना को उनके मुफलिसी के दौर में आशीर्वाद खरीदने की डील भी दी थी। लेकिन राजेश खन्ना ने उन्हें यह कहते हुए झड़क दिया था कि तू मेरा घर बिकवाएगा। जी हां, यह किस्सा बताया है। राइटर गौतम चिंतामणि ने अपनी किताब में जो उन्होंने राजेश खन्ना की जिंदगी पर लिखी है, उसमें उन्होंने खुलासा किया है कि एक टाइम था जब राजेश खन्ना का डाउनफॉल पूरी तरह से हो गया था। छोटे-छोटे पैसों के लिए भी उन्हें डिपेंडेंट होना पड़ गया था और तब उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस भी आया था। यह खबर सभी तरफ इंडस्ट्री में फैल गई थी। सलमान खान के परिवार को जब पता चला कि काका जो फाइनेंसियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं। अब उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिल गया है। उनकी प्रॉपर्टी पर भी बात बनाई है। उस वक्त में खान फैमिली ने राजेश खन्ना साहब को एक ऑफर दिया था।

यह ऑफर था आशीर्वाद बंगलो खरीदने का। सुपरस्टार सलमान खान ने डायरेक्टर रूमी जाफरी के जरिए काका को यह बात कहलवाई थी कि अगर आप आशीर्वाद बेचना चाहते हैं तो सोहेल खान आपका बंगलो लेने में इंटरेस्टेड है। रूमी जाफरी जब सलमान से यह बात करते हैं तो वह सलमान को इंश्योर करते हैं कि ठीक है मैं काका से इस बारे में बात करूंगा। रूमी जाफरी काका के पास जाते हैं और सलमान खान और सोहेल खान का ऑफर उन्हें सुनाते हैं कि सलीम खान साहब का बेटा है सोहेल खान वो आपका बंगलो खरीदने में इंटरेस्टेड है।

ऑलरेडी आप फाइनेंसियल क्राइसिस में है। काफी प्रॉब्लम में है। तो एक अच्छी डील आपको खान परिवार से मिल रही है कि आप यह डील करना चाहते हैं। तो इस पर काका बौखला गए और काका ने रूमी जाफरी को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि तू मेरा घर बिकवाएगा। तूने यह बात आकर मुझे कही भी किससे? मेरी जिंदगी का आखिरी दिन भी होगा और मेरे पास एक रुपया भी नहीं होगा तब भी मैं इस घर को नहीं बेचूंगा। मैं हमेशा चाहता हूं कि यह घर राजेश खन्ना के घर के रूप में ही जाना जाए। मेरे मरने के बाद भी यह घर यूं का यूं खड़ा रहेगा मेरी लिगसी के रूप में। काका ने रूमी जाफरी को वहीं पर डांट लगाते हुए कहा कि तू मेरा घर बिकवाकर मुझे सड़क पर लाना चाहता है। मैं तुझे बेटे की तरह मानता था और तू मेरे लिए इस तरह की सोच रखता है। तब रूमी जाफरी ने कहा कि आप गलत समझ रहे हैं। मैं एक पोस्ट कार्ड की तरह हूं। उनका संदेश आप तक पहुंचाया है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। राजेश खन्ना ने तब रूमी जाफरी को कहा कि आशीर्वाद बंगलो हमेशा रहेगा। मेरे जाने के बाद यह बंगलो पहचाना जाएगा कि यह राजेश खन्ना का बंगलो था।

आगे चलकर फिर एक बार सोहेल खान की जब राजेश खन्ना साहब से मुलाकात हुई और सोहेल खान ने खुद को सलीम खान साहब के बेटे के रूप में इंट्रोड्यूस किया तो राजेश खन्ना तब भी उन पर बौखलाए थे और कहा था कि तू ही वो बंदा था जो मुझे खरीदना चाहता था। कुछ इस तरह से उन्होंने तब भी सोहेल खान को डांट लगा दी थी। यानी कि आशीर्वाद के बेचने की बात ही उनको मंजूर नहीं थी। इस पर वह बात तक नहीं करना चाहते थे। उनके निधन के दो ही साल बाद जब वो बंगलो बिका तो उनके हर एक फैन का दिल टूटा और सब ने यही कहा कि आखिर इस बंगलो को क्यों बेचा?

अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, रिंकी खन्ना, क्या कमी है पैसों की कि इस बंगलो को बेचा गया? इस बंगलो को काका की निशानी के रूप में अगर रखा जाता तो वाकई में सिनेमा के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि।

Leave a Comment