पाकिस्तान में राज कपूर दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली पर मंडरा रहा खतरा?

टकनव के बीच क्या गिरा दी जाएगी राज कपूर दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली जजर हालत में आ गया पाकिस्तान का पुश्तैनी घर पाकिस्तान सरकार ने नहीं लगाया मरम्मत के लिए एक भी पैसा क्या पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बैन का लेंगे बदला पाकिस्तान और भारत के बीच जंग का माहौल है बार-बार भारत की ओर से वार्निंग देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है इसी बीच लेजेंडरी एक्टर राज कपूर और दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली का मामला गर्मा गया है आपको बता दें हाल ही में हमारे यहां सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी शोज़ फिल्में गाने तक पर रोक लगा दी गई है।

इस बैन के बाद अब राज कपूर और दिलीप कुमार के उन पुश्तैनी घरों का क्या होगा जो आज भी पाकिस्तान की धरती पर गर्व से खड़ा है यह पूरा मुद्दा अब टॉक ऑफ द टाउन बन गया है आपको बता दें इस जंग से पहले भी राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी हवेली का हाल कुछ ज्यादा ठीक नहीं था पाकिस्तान ने कई वादों के बावजूद ना तो इसकी सिक्योरिटी की ओर ध्यान दिया और ना ही प्रोटेक्शन पर कोई खर्च किया पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में राज कपूर की इस पुश्तैनी हवेली को कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है बताया जाता है कि बंटवारे से पहले बनी यह हवेली पृथ्वीराज कपूर के पिता और ऋषि कपूर के परदादा दीवान बशेश्वर नाथ कपूर ने बनवाई थी।

आपको बता दें ऋषि कपूर पाकिस्तान में मौजूद अपनी इस पुश्तैनी हवेली से काफी जुड़ाव रखा करते थे वहीं रणधीर कपूर और ऋषि कपूर साल 1990 में जब अपने इस पुश्तैनी घर में पहुंचे थे जब वहां से लौट रहे थे तो अपने आंगन की मिट्टी साथ ले आए थे ताकि वे अपनी विरासत को याद रख सकें कहते हैं इस हवेली की हालत इतनी जजर हो चुकी है कि हो सकता है किसी भी समय खुद धराशाही हो जाए वहीं दिलीप कुमार की हवेली के हालात भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है बता दें पाकिस्तान के खैबर पाख्तूनखुआ में लेजेंड्री दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है कहा जाता है कि बारिश की वजह से यह डहने की कगार पर आ गई है जब दिलीप कुमार अपने इस पुश्तैनी घर को देखने पहुंचे थे।

घर के खराब हालत देखकर वह भावुक हो गए थे बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म पेशावर शहर के इसी मकान में हुआ था और 12 साल तक इसी मकान में वह रहे थे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर को 13 जुलाई 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित कर दिया था जिसे संभालकर और संजो कर रखने में पाकिस्तान सरकार ने ₹1 तक भी खर्च नहीं किया वहीं साल 2018 में ऋषि कपूर ने पाकिस्तान सरकार से निवेदन किया था कि वह कपूर हवेली को म्यूजियम में बदल दें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आज तक इसकी हालत जजर ही है।

Leave a Comment