श्वेता तिवारी ने पति से मांगा तलाक तो राजा ने मांग लिया फ्लैट, बोले-प्रॉपर्टी दे दो, बेटी छोड़ दूंगा..

पति राजा चौधरी की मारपीट से तंग आ गई थी श्वेता शादी के 9 साल बाद मांगा तलाक तो राजा ने रख दी शॉकिंग शर्त इकलौती बेटी की बजाय राजा ने की थी प्रॉपर्टी की डिमांड लाखों का फ्लैट गवाकर श्वेता को मिला था शराबी पति से तलाक टीवी की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी किसी से छिपी नहीं है श्वेता ने दो बार शादी कर घर बसाया और दोनों ही बार उन्हें शादी टूटने का दर्द सहना पड़ा राजा चौधरी के साथ अपनी पहली शादी का टूटना तो एक्ट्रेस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था वो भी तब जब श्वेता ने राजा के साथ घर से भागकर शादी की थी.

लव मैरिज होने के बावजूद भी श्वेता के लिए यह रिश्ता भयानक ख्वाब सा साबित हुआ था सिर्फ 9 साल बाद ही श्वेता की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी इस रिश्ते में श्वेता को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा था श्वेता के मुताबिक राजा चौधरी अक्सर शराब के नशे में उनके साथ गाली गलोज और मारपीट किया करते थे अक्टूबर 2007 में श्वेता ने राजा से तलाक केस फाइल किया था जबकि 5 साल की लंबी कानूनी जंग लड़ने के बाद साल 2012 में उनका तलाक कंफर्म हुआ था राजा से तलाक के बाद श्वेता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि डिवोर्स पेपर्स पर साइन करने के लिए राजा ने उनके सामने ऐसी डिमांड रखी थी.

जिसे सुनकर वह शॉक्ड रह गई थी तलाक के कागजों पर साइन करने के बदले में राजा ने ने श्वेता से वह घर मांग लिया था जो उन्होंने 93 लाख की कीमत में खरीदा था इतना ही नहीं प्रॉपर्टी हासिल करने के लिए राजा तो अपनी इकलौती बेटी पलक को भी छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे इस बारे में बात करते हुए श्वेता ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं शॉक थी जब राजा ने कहा मैं प्रॉपर्टी के लिए अपनी बेटी छोड़ने को तैयार हूं राजा ने कहा था कि तुम मुझे फ्लैट दे दो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा श्वेता के मुताबिक तब वह लोग मलाड स्थित जिस फ्लैट में रहते थे.

उसे उन्होंने राजा के साथ मिलकर 93 लाख की कीमत में खरीदा था लेकिन राजा से तलाक के लिए श्वेता ने अपना वह फ्लैट उनके नाम कर दिया था हालांकि तब श्वेता ने भी अपने तलाक नामे में यह शर्त रखी थी कि राजा कभी भी बेटी पलक से नहीं मिलेंगे और पलक से सारे कांटेक्ट तोड़ लेंगे लेकिन हां अगर पलक चाहे तो वह अपने पिता से मिल सकती हैं बता दें कि लॉकडाउन के दौरान साल 2021 में राजा ने 13 साल बाद बेटी पलक से मुलाकात की थी तब पलक के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर राजा ने अपनी फीलिंग्लेस.

Leave a Comment