राजा रघुवंशी केस का अब एक हिंदी फिल्म से ताल्लुक निकला है। जी हां, इस हिंदी फिल्म को देखकर ही सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो क्रूरता की उसका प्लान बनाया था। यह खुलासा खुद राजा रघुवंशी के भाई ने किया। राजा रघुवंशी के भाई का कहना है कि सोनम ने 2002 में रिलीज्ड हमराज फिल्म देखकर ही राजा रघुवंशी की का प्लान बनाया। सचिन रघुवंशी जो कि राजा रघुवंशी के भाई हैं। उन्होंने खुलासा किया कि जिस तरह से फिल्म में हीरोइन अपने पति को मारती है, ठीक उसी तरह सोनम ने भी प्लान बनाया है।
हो ना हो सोनम ने हमराज फिल्म देखकर ही राजा रघुवंशी की का प्लान बनाया। सचिन रघुवंशी ने यह भी खुलासा किया है कि सोनम ने ट्रिप पर जाने से पहले राजा और उसका दोनों का वेट भी नापा। यह देखने के लिए कि अगर सोनम को राजा रघुवंशी को ऊंचाई से 1000 फीट गहरी खाई में फेंकना पड़े तो क्या वह राजा को उठा पाएगी या नहीं उठा पाएगी? सचिन ने बताया कि राजा का वेट सोनम से 5 किलो कम आया था।
सोनम और उसके साथियों ने मिलकर राजा को 1000 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। आपको बता दें कि हमराज फिल्म लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी। अमीष पटेल, बॉबी देओल और अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा थे। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म।