रजनीकांत इन दिनों कूली की शूटिंग में व्यस्त है इसमें आमिर खान का एक जबरदस्त कैमियो होने वाला है जिसकी शूटिंग को लेकर अपडेट आया है बताया जा रहा है कि आमिर जल्द ही जयपुर में रजनीकांत के साथ कूली की शूटिंग शुरू करेंगे रिपोर्ट्स यह भी है कि आमिर के इस कैमियो की शूटिंग करीब 10 दिनों तक चलेगी कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि लोकेश कनगर आमिर के साथ एक सेपरेट प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं फिर बताया गया कि व उनकी फिल्म कुली में में ही कैमियो करेंगे यह दूसरी बार होगा जब रजनीकांत और आमिर एक साथ एक स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे अब पिंक फिला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अपने इस शेड्यूल के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं.
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि फिल्म में उनका क्या रोल होगा मगर इतना तय है कि डायरेक्टर ने आमिर और रजनीकांत को लेकर एक छोटा मगर दमदार सीक्वेंस जरूर डिजाइन किया है यह एक मास सीक्वेंस होने वाला है जो फिल्म के नैरेटिव को आगे लेकर जाएगा करीब 00 करोड़ के बजट पर बन रही इस फिल्म के पहले लुक को देखकर ही जनता उत्साहित है लोकेश कनगर की पहली फिल्मों का रिस्पांस बहुत अच्छा रहा है इसलिए लोग अब रजनीकांत के साथ उनका कोलैबोरेशन देखना चाहते हैं हालांकि कुली की कहानी या प्लॉट को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है.
मेकर्स इस बात को अश्यूमने को भी लोग देखना चाहते हैं बताया यह भी जा रहा है कि कूली के वक्त ही वह दोनों अपने अगले प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे साल 2024 के शुरुआत में खबर आई थी कि लोकेश नगराज अपनी फिल्म में कैमियो के लिए शाहरुख खान को अप्रोच कर रहे हैं फिर अपडेट आया कि शाहरुख ने उन्हें मना कर दिया क्योंकि वह अभी कैमियो नहीं करना चाहते मुमकिन है कि यही रोल आमिर खान को ऑफर किया गया खैर फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन श्रुतिहासन उपेंद्र और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे इन सभी एक्टर्स के नामों की घोषणा मेकर्स कर चुके हैं.
आमिर वाले सीक्वेंस की शूटिंग के बाद उनके कैरेक्टर को भी ऑफिशियल अनाउंस किया जाएगा यह पहला मौका नहीं है जब आमिर और रजनीकांत स्क्रीन शेयर करने वाले हैं इससे पहले दोनों साल 1995 में आई आतंक ही आतंक नाम की फिल्म में भी साथ दिखाई दिए थे यह जानकारी आपके लिए जुटाई है मेरे साथी मेघना ने मैं खुशी आप देख रहे हैं.