हनुमान पर विवादित बयान से राजामौली के खिलाफ केस हुआ !

एस एस राठर मौली पिछले 1 साल से वाराणसी फिल्म का ग्लोब थ्रोटर इवेंट प्लान कर रहे थे। बावजूद इसके ऐन मौके पर इस कार्यक्रम को कई टेक्निकल ग्लिचेस का सामना करना पड़ गया। इस बीच परेशान होकर राजा मौली ने मंच से हनुमान पर कुछ ऐसा कह दिया जिसके लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई।

15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में वाराणसी के ग्रैंड लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान राजामौली की टीम ने 100 फीट लंबी और 130 फीट चौड़ी एलईडी स्क्रीन का भी बंदोबस्त किया था। मौके पर 500 से ज्यादा दर्शक सीधे लोकेशन पर और लगभग 3 करोड़ लोग डिजिटली इस इवेंट को लाइव देख रहे थे। कार्यक्रम ठीक शाम 7:00 बजे शुरू होने वाला था मगर तकनीकी खामियों के कारण यह करीब आधे घंटे बाद ही शुरू हो पाया। प्लान के मुताबिक फिल्म के फर्स्ट लुक को उस बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाना था। लेकिन जब ऐसा करने की बारी आई तो वीडियो प्ले ही नहीं हो पाया और जब यह भी कम पड़ा तो बीच इवेंट में लाइट चली गई।

दरअसल राजा मौली कार्यक्रम से पहले बड़ी स्क्रीन पर उस वीडियो को टेस्ट ही नहीं कर पाए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि जब वो ऐसा कर रहे थे उस वक्त एक ड्रोन ने आकर इस टीजर की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी। हड़बड़ाहट में टीम को यह टेस्टिंग बंद करनी पड़ गई। कुछ देर बाद पता चला कि ड्रोन वाले शख्स ने तय समय से पहले ही फिल्म के टीज़ को इंटरनेट पर लीक कर दिया है। ऐसे में इसे डायरेक्ट इवेंट में ही प्ले करना पड़ा। पहली कोशिश फेल हो जाने के बाद मेकर्स ने दूसरी बार ट्राई किया और तब जाकर यह टीजर ठीक तरह से चल सका। हालांकि इन सब गड़बड़ियों से राजामौली बुरी तरह झुंझुला गए थे।

इतना कि उन्होंने मंच से यह तक कह दिया कि भगवान ने उन्हें निराश कर दिया है। उन्होंने अपने पिता यानी वाराणसी बाहुबली, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में लिखने वाले विजेंद्र प्रसाद का हवाला देते हुए कहा, “मुझे भगवानों पर ज्यादा विश्वास नहीं है। यह मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था। मैं भगवान में विश्वास नहीं करता।” मेरे पिता आए और कहा कि हनुमान जी सब ठीक कर देंगे। इसलिए जब यह समस्या हुई तो मैंने गुस्से में उनसे कहा, क्या हनुमान मेरी मदद ऐसे करेंगे? मेरी पत्नी हनुमान की बहुत बड़ी भक्त है।

वो उन्हें दोस्त मानकर उनसे बात करती है। मैं उस पर भी गुस्सा निकाला और कहा क्या वो ऐसे काम करते हैं? राजामौली की फिल्मों के में स्पिरिचुअलिटी बड़ा फैक्टर प्ले करती है। मगर निजी तौर पर राजामौली खुद को हमेशा नास्तिक ही बताते आए हैं। ऐसे में उनके इस बयान ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है।

शुरुआत में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी आलोचना कर रहे थे। मगर अब राष्ट्रीय वानर सेना नाम के एक संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट फाइल कर दी है। वानर सेना ने 17 नवंबर को एक लिखित शिकायत में बताया कि राजामौली ने जानबूझकर भगवान हनुमान का अपमान किया है। वह भी हजारों लोगों मीडिया और फिल्म सेलिब्रिटीज के सामने। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि राजामौली का मकसद अलग-अलग धर्मों के बीच नफरत फैलाना है।

ऐसा करके वह अपनी फिल्म को प्रमोट करना चाहते हैं। संगठन ने अपील की पुलिस जल्द से जल्द राजामौली के खिलाफ लीगल एक्शन ले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय वानर सेना राज्य भर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

रोचक बात यह है कि वाराणसी के टीजर में राजामौली ने हनुमान को जबरदस्त ढंग से प्रेजेंट किया है। इस फिल्म की कहानी भी उनकी संजीवनी बूटी वाले किस्से से प्रेरित है। बावजूद इसके ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में उनके बयान से बड़ा विवाद पैदा हो गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक राजामौली का उनकी टीम से इस मामले पर कुछ भी कमेंट नहीं आया है।

Leave a Comment