पहले बीवी, फिर मां बाप और अब भाई को गवाने पर छलका एक्टर का दर्द।

पहले कैंसर ने ली बीवी की जान, फिर मां-बाप का सिर से उठा साया। अब छोटे भाई ने भी छोड़ दिया साथ। परिवार के करीबियों को खोकर टूट कर बिखर गए राहुल। छोटे भाई की निधन के 3 महीने बाद छलका दर्द। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राहुल देव की ऑन स्क्रीन पर्सनालिटी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन बेहद ही कम लोग ऐसे हैं जो एक्टर को पर्सनली करीब से जान पाए हैं।

राहुल देव ने एक के बाद एक अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है। लेकिन हाल ही में मिले दर्द के बाद एक्टर एकदम टूट कर बिखर से गए हैं। राहुल देव ने ठीक 3 महीने पहले अपने छोटे और लाडले भाई मुकुल देव को खो दिया था। जी हां, टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता मुकुल देव के निधन की खबर जिसने भी सुनी, वो दंग रह गया। उनकी निधन ने इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को भी झंझोर कर रख दिया था। राहुल देव ने पिछले कुछ साल में अपने परिवार के कई लोगों को खोया है।

छोटे भाई की निधन के 3 महीने बाद उन्होंने बताया कि किस तरह वो अपने परिवार के सदस्यों को खोने के गम से उभर रही हैं और इस दुख के बीच उन्हें क्या सहारा देता है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा मुझे नहीं पता क्या हुआ।

मेरा मतलब है कि बहुत कम उम्र में एक साथी को खोना फिर बच्चों की परवरिश। फिर एक पिता को खोना, फिर एक मां को और अब एक छोटे भाई को। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन सब का क्या मतलब निकाला जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको कुछ करना होता है और अचानक आप फोन उठाते हैं और आपको पता चलता है कि वह व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो हां, अगर मैं इसे हल्के में कहूं तो यह थोड़ा मुश्किल रहा है।

राहुल देव ने साल 1998 में रीना देव से शादी की थी। कपल का एक बेटा भी है। लेकिन 2009 में रीना का कैंसर के कारण निधन हो गया। आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब राहुल देव ने अपनी पत्नी की मौत के बाद एक्टिंग और फिल्मी दुनिया से 5 साल का ब्रेक ले लिया था।

एक्टर ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह उनकी पत्नी के निधन के बाद उनके लिए कुछ भी करना कितना मुश्किल हो गया था। वहीं अब भाई की मौत के बाद राहुल देव के लिए फिर से यह कदम उठाना आसान नहीं है। एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि वक्त के साथ-साथ आप सभी इन सभी मुश्किलों को हैंडल करना सीख जाते हैं। मुकुलदेव के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि वो घर का लाडला था।

मुझसे 2 साल छोटा था। लेकिन पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगता था कि मैं ही उसकी जिम्मेदारी हूं। मैं उसे स्मोकिंग और ज्यादा एक्सरसाइज करने के बारे में खूब नसीहत देता था। लेकिन एक समय के बाद चाहे वह आपके भाई-बन हो या आपके बच्चे जब वह बड़े हो जाते हैं तो आपको उन्हें स्पेस जरूर देना चाहिए। ऐसा करना मुश्किल है लेकिन जरूरी है।

बता दें कि मुकुल देव को आखिरी बार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया था जो उनके निधन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म बस उनकी आखिरी फिल्म बनकर रह गई है।

Leave a Comment