ए आर रहमान ने की लीगल एक्शन लेने की घोषणा एआर रहमान ने जैसे ही तलाक अनाउंस किया उसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें फैलने लग गई कि ए आर रहमान और उनकी पत्नी के बीच क्या प्रॉब्लम हुई कि दोनों ने तलाक लिया सेम डे जब एआर रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे ने अपना सेपरेशन अनाउंस किया तो लोगों ने इस कहानी को उस कहानी से जोड़कर देखना शुरू कर दिया और अफेयर्स की बातें शुरू कर दी.
इसी बीच एआर रहमान ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट में लीगल नोटिस है उन्होंने कहा है कि जो भी लोग सोशल मीडिया पर सायरा ने एआर रहमान को जेम ऑफ अ पर्सन बताया उन्होंने ए आर रहमान को भारत का रत्न बताया और लोगों से रिक्वेस्ट की कि ए आर रहमान को लेकर इस तरह की कहानियां ना फैलाए सायरा की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सुना जा सकता है.
कि कैसे व यार रहमान की तारीफ कर रही है और उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में भी खुलकर बात की है दिस सहरा रहमान हियर आई एम करेंटली इन बमबे आ नॉ बीन आईव बीन फिजिकली अनवेल फॉर द लास्ट कपल ऑफ मंथ्स सो [संगीत] दैट्ची दैट्ची डज सो आई काइंडली रिक्वेस्ट यू टू स्टॉप ऑल द फॉल्स एलिगेशंस अगेंस्ट सन.
आपको बता दें कि रिसेंटली सायरा बानू की लॉयर ने एआर रहमान और सायरा के सेपरेशन का स्टेटमेंट दिया जिसे एआर रहमान ने खुद ने कंफर्म किया और उन्होंने कहा कि कैसे 29 इयर्स का यह रिश्ता 30 साल पूरे नहीं कर पाया इस बात का उन्हें दुख रहेगा.